होम / मीडिया फोरम / बेखौफ लुटेरों ने हथियार के दम पर एक पत्रकार के घर की लूटपाट
बेखौफ लुटेरों ने हथियार के दम पर एक पत्रकार के घर की लूटपाट
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिहार के गया जिले में सोमवार रात बेखौफ लुटेरों ने एक पत्रकार के घर से नकदी सहित 12 लाख के जेवरात लूट लिए। बता दें कि बदमाशों ने पत्रकार को हथियार का भय दिखाकर इस लूटपाट को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि घटना, शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी मुहल्ले की है, जहां सोमवार रात बेखौफ लुटेरों ने हथ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बिहार के गया जिले में सोमवार रात बेखौफ लुटेरों ने एक पत्रकार के घर से नकदी सहित 12 लाख के जेवरात लूट लिए। बता दें कि बदमाशों ने पत्रकार को हथियार का भय दिखाकर इस लूटपाट को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि घटना, शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी मुहल्ले की है, जहां सोमवार रात बेखौफ लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर एक निजी अखबार के पत्रकार के घर नकदी सहित लगभग 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित पत्रकार अजहर जमां ने बताया कि 6 की संख्या में रहे हथियारबंद लुटरे छत के रास्ते से घर में अंदर दाखिल हुए, जिसके बाद हथियार के बल पर उनकी बहन सबीहा जमा, माता साफीया नाज और अन्य परिजनों को कब्जे में ले लिया। फिर जबरन आलमारी खुलवाकर 6 लाख रुपए नकद और लगभग 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। उन्होंने बताया कि उनके घर से महज 60 गज की दूरी पर सिटी डीएसपी का आवास है। फिर भी लुटेरे लूट की घंटना को अंजाम देकर चलते बने। वहीं इस घटना के संबंध में गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स