होम / मीडिया फोरम / टुकड़ों में मिली मीडियाकर्मी की लाश के बाद परिवार बैठा अनशन पर, पुलिस अभी भी खाली हाथ...
टुकड़ों में मिली मीडियाकर्मी की लाश के बाद परिवार बैठा अनशन पर, पुलिस अभी भी खाली हाथ...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मीडियकर्मी अभिषेक मिश्र की हत्या के दो हफ्ते बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस के इसी ढुलमुल रवैये से नाराज होकर मृतक मीडियाकर्मी के परिजन अब अनशन के रास्ते पर चल पढ़ें हैं। इंसाफ की गुहार लगाते हुए अभिषेक के परिजनों ने बुधवार से इलाहाबाद के डीएम ऑफ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मीडियकर्मी अभिषेक मिश्र की हत्या के दो हफ्ते बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस के इसी ढुलमुल रवैये से नाराज होकर मृतक मीडियाकर्मी के परिजन अब अनशन के रास्ते पर चल पढ़ें हैं। इंसाफ की गुहार लगाते हुए अभिषेक के परिजनों ने बुधवार से इलाहाबाद के डीएम ऑफिस के सामने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद में एक दैनिक अखबार के ग्राफिक्स डिजाइनर रहे अभिषेक मिश्र की टुकड़ों में फेंकी गई लाश 1 मार्च, 2016 को शहर के इंडस्ट्रियल एरिये रेल की पटरियों के पास मिली थी। परिवार वालों ने इस मामले में कई लोगों पर शक जताते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया था। अभिषेक के पिता भी इलाहाबाद के वरिष्ठ पत्रकार हैं। परिवार वालों का आरोप है कि इलाहाबाद पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही ढुलमुल रवैया अपनाया है और मामले के खुलासे को लेकर अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आरोप है कि पुलिस ने मीडियाकर्मी के परिवार वालों को चौदह दिनों बाद एफआईआर की कॉंपी दी। पुलिस के इसी रवैये के खिलाफ परिवार और पड़ोस के लोगों ने बुधवार से डीएम ऑफिस पर बेमियादी अनशन शुरू कर दी है। परिवार के साथ कई सामजिक और राजनैतिक संगठनों के लोग भी अनशन पर बैठे हुए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वह लोग इसी तरह अनशन पर बैठे रहेंगे। इलाहाबाद में मीडियाकर्मी अभिषेक मिश्र की हत्या किसने और क्यों की, फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस अब तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा सकी है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स