होम / मीडिया फोरम / चार धामों के लिए शुरू होगा ये नया न्यूज चैनल
चार धामों के लिए शुरू होगा ये नया न्यूज चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अब जल्द ही उत्तराखंड के चारों धामों के लिए एक न्यूज चैनल शुरू करेगा, जो अगली यात्रा से पहले लॉन्च हो जाएगा। दरअसल इस चैनल पर यात्रा और मौसम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराईं जाएंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके। बताया जा रहा है कि बीकेटीसी न
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अब जल्द ही उत्तराखंड के चारों धामों के लिए एक न्यूज चैनल शुरू करेगा, जो अगली यात्रा से पहले लॉन्च हो जाएगा। दरअसल इस चैनल पर यात्रा और मौसम से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराईं जाएंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके। बताया जा रहा है कि बीकेटीसी ने ‘श्रीबदरी-केदार विजयते’ नाम से न्यूज चैनल के प्रसारण की कवायद की है। राष्ट्रीय स्तर पर चैनल का प्रसारण दूरदर्शन के डीटीएच से लेकर प्राइवेट संचार कंपनियों के नेटवर्क पर करने की योजना है। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया कि इस न्यूज चैनल के जरिए चारधाम का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार किया जाएगा। चैनल शुरू किए जाने के लेकर राज्य व केंद्र सरकार के उच्चाधिकारियों से भी बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वित्त-कानून व अन्य मामलों के बारे में भी प्रारूप तैयार किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो संभवत: पांच माह बाद चैनल शुरू हो जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स