होम / मीडिया फोरम / ‘पत्रकारिता में नकारात्मकता यूरोपीय मीडिया की देन है’
‘पत्रकारिता में नकारात्मकता यूरोपीय मीडिया की देन है’
‘उदारीकरण ने पत्रकारिता का स्वरूप बदल दिया है। पत्रकारिता मिशन से लाभ, लाभ से लोभ में परिवर्तित हो गया है। यही कारण है कि पेड न्यूज का प्रचलन बढ़ गया है।’ यह बात माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.के. कुठियाला ने कही। वह मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
‘उदारीकरण ने पत्रकारिता का स्वरूप बदल दिया है। पत्रकारिता मिशन से लाभ, लाभ से लोभ में परिवर्तित हो गया है। यही कारण है कि पेड न्यूज का प्रचलन बढ़ गया है।’ यह बात माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.के. कुठियाला ने कही। वह मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे। यह सेमिनार ‘समकालीन पत्रकारिता की प्रवृति एवं भारत’ विषय पर था। प्रोफेसर कुठियाला ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को भारतीयता का निर्माण करने के साथ ही उसे सत्य शिवम सुंदरम की संकल्पना को साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश से सिर्फ पूंजी का ही निवेश नहीं होता, बल्कि संस्कृति और विचारधाराओं का भी समावेश होता है। मिशन से प्रोफेशन और बिजनेस से लाभ में बदलती पत्रकारिता में पेड न्यूज का चलन बढ़ा है। समाचार माध्यमों कॉरपोरेट जगत का नियंत्रण बढ़ रहा है। वहीं इस मौके पर नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को मातृभूमि के लिए लोक जागरण करना चाहिए। पत्रकारिता में सनसनी को तरजीह दी जा रही है। यह ध्यान रखना होगा कि खबरों के माध्यम से सही विश्लेषण हो और मीडिया का भारतीय स्वरूप बने। बदलाव के साथ मीडिया की जिम्मेदारी भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता में नकारात्मकता यूरोपीय मीडिया की देन है। इसकी मूल प्रवृति सकारात्मकता जनजागरण होना चाहिए। सीसीएसयू के कुलपति एन.के. तनेजा ने कहा कि मीडिया का उत्तरदायित्व है कि समाज में ऐसी चीज प्रचारित व प्रसारित करें जो राष्ट्र और समाज हित में हो। आज के दौर के हिसाब से मीडिया को अधिक परिपक्व होने की आवश्यकता है। वह समाज का आइना है, जो समाज की दशा और दिशा तय करता है। समापन के मौके पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘एनवायरमेंट एंड मीडिया’ का विमोचन किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि डीडी न्यूज के सीनियर कंसलटेंट एडिटर केजी सुरेश ने कहा मीडिया अपनी जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति भूमिका से भली भांति परिचित है। जब से पूंजीपतियों ने पत्रकारिता को एक व्यवसाय के रूप में लिया है तब से गिरावट आई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स