होम / मीडिया फोरम / हिंदी न्यूज चैनल आजतक के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी...
हिंदी न्यूज चैनल आजतक के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी स्पीकिंग मार्केट में आजतक को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल चैनल ने बीते चार हफ्तों (साल 2015 का 46 से 49वें हफ्ता) में 100 मिलियन दर्शक जुटा लिए हैं, यानी आजतक चैनल देखने वाले दर्शकों के ये आंकड़े (Source: BARC Rating System, Mkt – HSM (U+R), TG - 4+ Yrs, NCCS All, Wk -46 -49’ 15, Avg Weekly
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी स्पीकिंग मार्केट में आजतक को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल चैनल ने बीते चार हफ्तों (साल 2015 का 46 से 49वें हफ्ता) में 100 मिलियन दर्शक जुटा लिए हैं, यानी आजतक चैनल देखने वाले दर्शकों के ये आंकड़े (Source: BARC Rating System, Mkt – HSM (U+R), TG - 4+ Yrs, NCCS All, Wk -46 -49’ 15, Avg Weekly Coverage) हैं, जो बार्क इंडिया ने जारी किए हैं। कवरेज के मामले में आजतक अंग्रेजी न्यूज जॉनर का 5.5 गुना है, जबकि व्युअरशिप के मामले में ये 24 गुना है। आजतक की कामयाबी के इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीईओ आशीष बग्गा ने कहा, ‘निर्विवाद लीडर के रूप में, आजतक न केवल देश की न्यूज इंडस्ट्री है बल्कि, समाज के लिए पथप्रदर्शक भी है। चैनल हमेशा नई ऊंचाई पर रहा है। इस मील के पत्थर को छूने के लिए मैं आजतक की पूरी टीम को बधाई देता हूं।’ जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस समयाविधि के दौरान चैनल सभी अहम टारगेट ग्रुप्स में भी नंबर वन पोजिशन पर रहा। बार्क रेटिंग सिस्टम के अतिरिक्त भी आजतक IRS 2014 और TGI 2014 Wave 2 में उच्च रेटिंग पर रहा है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स