होम / मीडिया फोरम / वर-वधू तलाशने में भी मदद करेगा एबीपी ग्रुप, शुरू की मैट्रिमोनी वेबसाइट
वर-वधू तलाशने में भी मदद करेगा एबीपी ग्रुप, शुरू की मैट्रिमोनी वेबसाइट
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। लोगों को मनपसंद वर-वधू उपलब्ध कराने के लिए आनंद बाजार पत्रिका (ABP) ग्रुप ने एबीपी वेडिंग्स डॉट कॉम (ABPWeddings.com) नाम से मैट्रिमोनी (matrimony) साइट शुरू की है। एबीपी के एमडी और सीईओ डीडी पुरकायस्थ ने कहा, ‘हमारा यह मैट्रिमोनी पोर्टल एबीपी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। लोगों को मनपसंद वर-वधू उपलब्ध कराने के लिए आनंद बाजार पत्रिका (ABP) ग्रुप ने एबीपी वेडिंग्स डॉट कॉम (ABPWeddings.com) नाम से मैट्रिमोनी (matrimony) साइट शुरू की है। एबीपी के एमडी और सीईओ डीडी पुरकायस्थ ने कहा, ‘हमारा यह मैट्रिमोनी पोर्टल एबीपी की विश्वसनीयता और साख पर तैयार किया गया है। हमारे पोर्टल में फोटो आईडी मैचिंग (photo id matching) का इस्तेमाल किया जाएगा।’ इस ऑनलाइन वेडिंग पोर्टल की मार्केटिंग टैग लाइन असली परिचय, सफल परिणय (Ashol Porichoy, Safal Porinoy) और रियल,पीपुल रियल रिलेशनशिप (Real People. Real Relationships) रखी गई है। इसके अलावा इसके द्वारा वर-वधू तलाशने वालों के सत्यापन के लिए ट्रस्ट स्कोर (Trust Score) का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रोफाइल बनाने के लिए ट्रस्ट स्कोर द्वारा लोगों को पता, शैक्षिक योग्यता, रोजगार व आय आदि से संबंधित कागजात जमा कराने होंगे। ये कागज गलत हाथों में न पड़ें अथवा किसी की निजता प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें ऑनलाइन नहीं दिखाया जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स