होम / मीडिया फोरम / अमर उजाला फाउंडेशन की पहले से फिर शुरू हुआ कश्मीर के कश्मीर का लसजन प्राइमरी हेल्थ सेंटर
अमर उजाला फाउंडेशन की पहले से फिर शुरू हुआ कश्मीर के कश्मीर का लसजन प्राइमरी हेल्थ सेंटर
समाचार4मीडिया ब्यूरो अमर उजाला फाउंडेशन ने पिछले साल प्राकृतिक आपदा में तबाह हो चुके कश्मीर के लसजन प्राइमरी हेल्थ सेंटर को पुन: निर्मित किया है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य राज्य मंत्री आसिया नक्काश ने अमर उजाला के इस पहल का शुक्रियादा किया। आसिया ने कहा, जबसे उन्होंने मंत्री पद संभाला है तबसे अबतक अमर उजाला फाउंडेश
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो अमर उजाला फाउंडेशन ने पिछले साल प्राकृतिक आपदा में तबाह हो चुके कश्मीर के लसजन प्राइमरी हेल्थ सेंटर को पुन: निर्मित किया है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य राज्य मंत्री आसिया नक्काश ने अमर उजाला के इस पहल का शुक्रियादा किया। आसिया ने कहा, जबसे उन्होंने मंत्री पद संभाला है तबसे अबतक अमर उजाला फाउंडेशन ही एक मात्र ऐसी संस्था है जिसने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पुनर्वास के लिए इस तरह सहयोग दिया है। चिकित्सा क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है जो निस्वार्थ होकर लोगों की सेवा में आगे आती रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कश्मीर के संभागीय आयुक्त असगर सामून ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन ने जो पहल की है उससे लोगों की सोच में बदलाव आएगा और उन्हें यह यकीन होगा कि उन्हें भुलाया नहीं गया। सामून ने शायराना अंदाज वाले अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि फाउंडेशन कश्मीर की जनता की भलाई के लिए अपनी मुहिम जारी रखेगा। उल्लेखनीय है कि 2014 में आई विनाशकारी बाढ़ में झेलम नदी के बिलकुल किनारे बसा लसजन इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। यहां के अस्पताल का सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया था, जिसके बाद अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वे में यह महसूस किया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित इस इलाके को सबसे ज्यादा जरूरत सुविधा संपन्न अस्पताल की है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स