होम / मीडिया फोरम / आपके अंदर छिपे पत्रकार को सामने लाएगा यह एप
आपके अंदर छिपे पत्रकार को सामने लाएगा यह एप
समाचार4मीडिया ब्यूरो आज के युवा वर्ग में आए दिन नए-नए विचार जन्म लेते हैं और हर समय वह कुछ न कुछ नया सोचता रहता है। उसके अंदर कुछ नया व अलग करने का जुनून भी है। आज का युवा भेदभाव व अन्याय का खुलकर सामना करने वाला है। ऐसे उत्साही युवाओं के इसी जज्बे को बाहर लाने के लिए Indiaonline.in उनके लिए एक प्लेटफार्म लेकर आई है, जहां प
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो आज के युवा वर्ग में आए दिन नए-नए विचार जन्म लेते हैं और हर समय वह कुछ न कुछ नया सोचता रहता है। उसके अंदर कुछ नया व अलग करने का जुनून भी है। आज का युवा भेदभाव व अन्याय का खुलकर सामना करने वाला है। ऐसे उत्साही युवाओं के इसी जज्बे को बाहर लाने के लिए Indiaonline.in उनके लिए एक प्लेटफार्म लेकर आई है, जहां पर वे जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात कह सकते हैं। ‘Citizen Journalism’ के तहत लोग किसी मुद्दे पर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं और Indiaonline.in उन्हें रिपोटर्स, जर्नलिस्ट और करेसपॉन्डेंट की तरह एक पहचान देगी। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी भाग ले सकता है और इसके लिए न्यूजपेपर और टेलिविजन जैसे पारंपरिक मीडिया की कोई जरूरत नहीं है। हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें दिल्ली के तिलक नगर में एक लड़का किसी लड़की से छेड़छाड़ करता है और लड़की इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है। इसका परिणाम यह होता है कि यह घटना चंद घंटों में ही वायरल (viral) हो जाती है। लेकिन यदि वह लड़की इस घटना को ‘Citizen Journalism’ पर पोस्ट करती तो सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की वजाय उसका प्रभाव ज्यादा होता क्योंकि ‘Citizen Journalism’ एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे कई बड़े लोग और संस्थाएं आदि जुड़ी हुई हैं और इन मामलों पर कार्रवाई करने में सक्षम हैं पारंपरिक मीडिया स्थानीय मुद्दों (local issues) को ज्यादा हाईलाइट नहीं कर सकता है क्योंकि इसमें समय व स्थान का अभाव होता है। लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म Indiaonline.in एप पर इस तरह की कोई समस्या ही नहीं आती है। यह काफी प्रभावशाली एप है जो आपके शहर का आईना दिखाता है। इसके अलावा आप इस पर लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं, उनसे किसी भी मुद्दे पर बहस भी कर सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस में काफी बेहतर काम करने के बाद Indiaonline.in ने अब इसके लिए ऑल इन वन एप लॉन्च किया है। इसका कांसेप्ट ‘for the people, by the people’ इस एप की जान है। महानगरों के अलावा 'Citizen Journalism' 4000 छोटे शहरों और कस्बों को भी कवर करती है।
टैग्स