होम / मीडिया फोरम / हास्य व्यंग्य से भरपूर I DON’T WATCH TV सीरीज लाएगी Arre
हास्य व्यंग्य से भरपूर I DON’T WATCH TV सीरीज लाएगी Arre
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिजिटल मीडिया कंपनी Arre अपनी पहली हास्य सीरीज ‘आई डॉन्ट वॉच टीवी’ (I DON’T WATCH TV) लॉन्च करेगी। यह कॉमेडी सीरीज लगातार विकसित हो रही भारतीय टेलिविजन इंडस्ट्री और यहां के लोगों पर आधारित है। इस शो को नकुल मेहता ने तैयार किया है, जो खुद एक टेलिविजन अभिनेता हैं। इसमें भारतीय टेलिविजन के चर्चित चेहर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिजिटल मीडिया कंपनी Arre अपनी पहली हास्य सीरीज ‘आई डॉन्ट वॉच टीवी’ (I DON’T WATCH TV) लॉन्च करेगी। यह कॉमेडी सीरीज लगातार विकसित हो रही भारतीय टेलिविजन इंडस्ट्री और यहां के लोगों पर आधारित है। इस शो को नकुल मेहता ने तैयार किया है, जो खुद एक टेलिविजन अभिनेता हैं। इसमें भारतीय टेलिविजन के चर्चित चेहरे दृष्टि धामी, करन पटेल, रित्विक धनंजनी, कृतिका कामरा और करन वाही आदि शामिल हैं। Arre के संस्थापक और एमडी बी साईकुमार ने कहा, ‘Arre का उद्देश्य मोबाइल और डिजिटल के ऐसे उपभोक्ताओं को विविधता भरा और विभिन्न फार्मेट वाला कंटेंट देना है जो टेलिविजन से दूर हो रहे हैं। इससे पहले हम लैंगिक मुद्दों (gender issues) पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी चला चुके हैं।’ वहीं नकुल मेहता ने कहा, ‘Arre ने हमें कमाल का आइडिया और प्लेटफार्म दिया है। यह सीरीज भारतीय टेलिविजन के आज के विभिन्न रूपों को हास्य व व्यंग्य के रूप में पेश करेगी।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स