होम / मीडिया फोरम / टीवी पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने दागीं गोलियां
टीवी पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने दागीं गोलियां
समाचार4मीडिया ब्यूरो फिरोजाबाद में न्यूज़ 24 के पत्रकार जितेंद्र शर्मा पर बीती रात करीब 10.30 पर हंमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबित बीती रात घर जाते वक्त कुछ अराजक तत्वों ने उन्हें पीछे ले आवाज लगाई और फिर तमंचे से फायर कर दिए। इस हमले में जितेंद्र बाल-बाल बचे। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। मोके पर पहुची इलाका पुलिस ने अज्ञ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो फिरोजाबाद में न्यूज़ 24 के पत्रकार जितेंद्र शर्मा पर बीती रात करीब 10.30 पर हंमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबित बीती रात घर जाते वक्त कुछ अराजक तत्वों ने उन्हें पीछे ले आवाज लगाई और फिर तमंचे से फायर कर दिए। इस हमले में जितेंद्र बाल-बाल बचे। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। मोके पर पहुची इलाका पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया ह । न्यूज़ 24 के पत्रकार जितेंद्र शर्मा पर जान से मारने की नीयत से चलाई गई गोली की इस घटना के बाद शहर के पत्रकारों में काफी रोष है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही जिलाधिकारी महोदय को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था कि पत्रकारो को निशाना बनाया जा रहा है। थाना उत्तर इलाके में हुए इस घटनास्थल पर पुलिस पिकेट रहती है फिर भी बदमाश गिरफ्तार नही हो सके। प्रेस क्लब, फिरोजाबाद ने मांग की है कि जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए। प्रेस क्लब फिराजाबाद के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पत्रकारो को सुरक्षा देने की बात कर रही है लेकिन इस तरह से पत्रकार पर फायरिंग स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।
टैग्स