होम / मीडिया फोरम / फिर हुआ एक पत्रकार पर हमला
फिर हुआ एक पत्रकार पर हमला
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार बिहार के जहानाबाद से पत्रकार पर हमले की खबर है। बुधवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता मुकेश कुमार पर कुछ लोगों ने जानवलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए अस्प
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार बिहार के जहानाबाद से पत्रकार पर हमले की खबर है। बुधवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता मुकेश कुमार पर कुछ लोगों ने जानवलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश ने हमले का आरोप अपने गांव टेनीबिगहा के ही रहने वाले जिला युवा राजद के अध्यक्ष धर्मपाल यादव और उसके एक करीबी अनिल यादव पर लगाया है। मुकेश ने बताया दोनों आरोपियों ने उस पर राइफल की बट से हमला किया। पुलिस ने फिलहाल भारतीय दंड विधान (भादंवि) की धारा 307, 341 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ, आरोपियों ने भी नगर थाना में पत्रकार मुकेश के खिलाफ एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने अपनी शिकायत में पत्रकार पर आरोप लगाया कि उसने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं नगर थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात टेनीबिगहा गांव में छापेमारी की गई पर दोनों आरोपी फरार निकले। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मुकेश पर किए गए जानलेवा हमले की स्थानीय लोगों ने निंदा की। जनमुक्ति आंदोलन के संयोजक हरिलाल प्रसाद यादव ने हमले की निंदा करते हुए एसपी से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी अनीष कुमार ने पत्रकार पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला निंदनीय है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाते हुए सजा दिलायी जाए। उन्होंने एसपी से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जाए ताकि मीडियाकर्मी स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर पत्रकारिता कर सकें।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स