होम / मीडिया फोरम / एक फुटबॉलर की आलोचना करने पर पत्रकार की पीट-पीटकर ली जान
एक फुटबॉलर की आलोचना करने पर पत्रकार की पीट-पीटकर ली जान
समाचार4मीडिया ब्यूरो अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक पत्रकार को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी के प्रति फेसबुक पर टिप्पणी की थी। 30 साल के पत्रकार रासिम अलियेव ने अपनी फेसबुक वॉल पर यूरोपा लीग में अजरबैजान के क्लब गबाला एफके और साइप्रस के अपोलोन लिमासोल क्लब के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
अजरबैजान की राजधानी बाकू में एक पत्रकार को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी के प्रति फेसबुक पर टिप्पणी की थी।
30 साल के पत्रकार रासिम अलियेव ने अपनी फेसबुक वॉल पर यूरोपा लीग में अजरबैजान के क्लब गबाला एफके और साइप्रस के अपोलोन लिमासोल क्लब के बीच हुए फुटबॉल मैच के दौरान गबाला के स्ट्राइकर जाविद हुसेयनोव द्वारा एक पत्रकार को भद्दे इशारे किए जाने की आलोचना की थी। पत्रकार ने इस बात पर सवाल उठाया था कि आखिर उन्होंने साइप्रस के प्रशंसकों की तरफ तुर्की का झंडा क्यों बढ़ाया।
अपने पोस्ट में उन्होंने हुसेयनोव की आलोचना करते हुए लिखा था ‘Huseynov did not know how to behave’ उनके इस पोस्ट पर उन्हे निंदाजनक कमेंट्स मिल रहे थे।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, पत्रकार रासिम को एक दिन पहले एक अंजान व्यक्ति का फोन आया और उसने रासिम को चाय पर बुलाया और जब वह वा,पस आ रहे थे तो 5 से 6 लोगो ने मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू मे भर्ती किया गया। इस दौरान उनका इमरजेंसी ऑपरेशन भी किया गया पर वे बच नही सके। इस मामले की जांच के लिए रासिम की बहन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मामले की जांच की मांग की, जिसके बाद उन्हें पता चला कि आंतरिक मंत्रालय द्वारा प्रौसिक्यूटर जनरल की अध्यक्षता में मामले की आंतरिक जांच हो रही है।
गौरतलब है कि तुर्की और ग्रीस के बीच साइप्रस को लेकर तनाव रहता है। साइप्रस पर तुर्की ने 1974 में कब्जा जमा लिया था, जिसके कारण द्वीप का बंटवारा हो गया था। ऐसे में साइप्रस के प्रशंसकों के सामने तुर्की का झंडा लहराना भड़काने जैसा था।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स