होम / मीडिया फोरम / न्यूज एक्सप्रेस को संचालित करने वाली कंपनी के डायरेक्टर बाबा साहब भापकर गिरफ्तार
न्यूज एक्सप्रेस को संचालित करने वाली कंपनी के डायरेक्टर बाबा साहब भापकर गिरफ्तार
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी न्यूज चैनल न्यूज एक्सप्रेस को संचालित करने वाली कंपनी साईं प्रसाद के डायरेक्टर बाबा साहब भापकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर देश भर में 5 हजार सौ करोड़ की चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी करने का आरोप है। उन्हें छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हजारों करोड़ रुपए की ठगी के मामले में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी न्यूज चैनल न्यूज एक्सप्रेस को संचालित करने वाली कंपनी साईं प्रसाद के डायरेक्टर बाबा साहब भापकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर देश भर में 5 हजार सौ करोड़ की चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी करने का आरोप है। उन्हें छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हजारों करोड़ रुपए की ठगी के मामले में साईं प्रसाद लिमिटेड पर 8 राज्यों में आपराधिक मामला दर्ज है, जिसकी जांच सीबीआई की निगरानी में चल रही है। उल्लेखनीय है कि साइबर क्राइम में दक्ष जिला पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन द्वारा जिले में संचालित साईं प्रापर्टी लिमिटेड के संचालित होने की खबर मिली, वे खुद मामले की जांच करने लगे और जैसे ही हाल ही में कंपनी डायरेक्टर बाबा साहब भापकर के लोकेशन पुणे में मिला, महाराष्ट्र की पुणे पुलिस व बालोद पुलिस के संयुक्त अभियान से उन्हें गिरफ्तार किया गया। 27 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 5 लोगों की एक टीम बाबा साहब भापकर को लेने मुंबई रवाना हुई। जहां बालोद पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट के आधार पर बालोद लाया गया। वहीं बालोद जिले के दल्ली थाने में बाला साहब भापकर के बेटे शंशाक भापकर के खिलाफ अपराध संख्या 78/15 धारा 420, 34 भारतीय दण्ड विधान 3,4,5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन अधिनियम 19278 कें तहत मामला दर्ज है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स