होम / मीडिया फोरम / अब इस ऐप के जरिए मिलेगा चैनल-प्रोग्रामों के दर्शकों का आंकड़ा
अब इस ऐप के जरिए मिलेगा चैनल-प्रोग्रामों के दर्शकों का आंकड़ा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क इंडिया ने अपना मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर, दोनों से ही डाउनलोड किया जा सकता है। बार्क इंडिया का मोबाइल ऐप दो संस्करणों में पेश किया गया है। एक है बार्क इंडिया बीएमडब्ल्यू सब्सक्राइबर और दूसरा उनके लिए हैं जो उसकी सेवा के सब्सक्राइबर नहीं है। ग्रे ग्लोब
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क इंडिया ने अपना मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर, दोनों से ही डाउनलोड किया जा सकता है। बार्क इंडिया का मोबाइल ऐप दो संस्करणों में पेश किया गया है। एक है बार्क इंडिया बीएमडब्ल्यू सब्सक्राइबर और दूसरा उनके लिए हैं जो उसकी सेवा के सब्सक्राइबर नहीं है। ग्रे ग्लोबल ग्रुप द्वारा निर्मित यह ऐप चैनल और प्रोग्राम के व्युअरशिप के आंकडों को बड़े ही सरल तरीके से उपलब्ध कराएगा और उसके आधार पर मीडिया प्लानर अपनी योजना बना सकते हैं। ऐप के विषय मे बीएआरसी इंडिया के सीईओ पारथो दास गुप्ता का कहना है कि “ हमारा मकसद टीवी व्युअरशिप डाटा की पूरी प्रक्रिया को सरल बनाना हैं। बार्क इंडिया ऐप की शुरुआत के जरिए हम अपने इस मकसद में आगे बढ़े हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आसानी से नेविगेट हो जाने वाला यह ऐप अपने ग्राहकों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स