होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन को मिला ये सम्मान...
वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन को मिला ये सम्मान...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जनसत्ता के पूर्व सहायक संपादक व साहित्यिक पत्रकार प्रभात रंजन को भास्कर ग्रुप ने पहला द्वारका प्रसाद साहित्य सम्मान प्रदान किया। जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल में रविवार को उन्हें यह सम्मान उनकी पुस्तक ‘कोठागोई’ के लिए दिया गया। अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को नई पहचान देने के साथ ही हिंदी साहित्य को अ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जनसत्ता के पूर्व सहायक संपादक व साहित्यिक पत्रकार प्रभात रंजन को भास्कर ग्रुप ने पहला द्वारका प्रसाद साहित्य सम्मान प्रदान किया। जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल में रविवार को उन्हें यह सम्मान उनकी पुस्तक ‘कोठागोई’ के लिए दिया गया। अवॉर्ड का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को नई पहचान देने के साथ ही हिंदी साहित्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खड़ा करना है। इस सम्मान के तहत उन्हें एक लाख रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रभात रंजन ने कहा कि ‘यह मुजफ्फरपुर की उन गुमनाम गायिकाओं का सम्मान है जिनके प्यार ने मुझे लेखक बनाया है।’ गौरतलब है कि कोठागोई पिछले साल जून महीने में वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हुई थी। यह बिहार के मुजफ्फरपुर के तवायफों की संस्कृति पर आधारित पुस्तक है, जिसमें तवायफों के सौ साल के किस्से, गीत और उनके जिंदगी के सैकड़ों अनकहे पहलूं शामिल हैं, जिनसे आज के दौर के लोग अनजान है। प्रभात साल 2005 से दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन सांध्य कॉलेज में प्राध्यापक हैं। मूल रुप से बिहार के रहने वाले प्रभात एक शोध पत्रिका में प्रूफ रीडर व ट्रांसलेटर भी रह चुके हैं और बाद में जनसत्ता अखबार के सम्पदाकीय पृष्ठ की जिम्मेदारी बतौर युवा साहित्यिक पत्रकार के रुप में निभाई और एक अच्छे कथाकार व कहानीकार बनने तक का सफर पूरा किया। इससे पहले भी इनकी दो कहानी संग्रह ‘जानकी पुल’ और ‘बोलेरो क्लास’ प्रकाशित हो चुके हैं, जबकि खुशवंत सिंह की ‘खुशवंतनामा’ और मोहसिन हासिम के प्रसिद्ध उपन्यास ‘मोथ स्मोक’ समेत लगभग डेढ़ दर्जन पुस्तकों का अनुवाद कर चुके हैं। उन्हें साल 2006 में प्रेमचंद्र सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स