होम / मीडिया फोरम / इस रीजनल चैनल के नाम में हुआ बदलाव...
इस रीजनल चैनल के नाम में हुआ बदलाव...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के नेतृत्व में प्रसारित होने वाला बिहार-झारखंड का रीजनल चैनल बिग मैजिक गंगा को री-ब्रैंड किया गया है, यानी चैनल का नाम और लोगो (logo )बदल दिया गया है। अब इस चैनल का नाम बिग मैजिक होगा। यह बदलाव नेटवर्क के टेलिविजन व रेडियो चैनल बिग मैजिक और 92.7 बिग एफएम को एक नयापन देने के लिए
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के नेतृत्व में प्रसारित होने वाला बिहार-झारखंड का रीजनल चैनल बिग मैजिक गंगा को री-ब्रैंड किया गया है, यानी चैनल का नाम और लोगो (logo )बदल दिया गया है। अब इस चैनल का नाम बिग मैजिक होगा। यह बदलाव नेटवर्क के टेलिविजन व रेडियो चैनल बिग मैजिक और 92.7 बिग एफएम को एक नयापन देने के लिए किया गया है। बिग गंगा चैनल को हाल हीं में डीडी फ्री डिश के दर्शकों के शुरू किया गया है। इतना ही नहीं 1 जनवरी से चैनल का लोगो भी बदल दिया गया है। इस नए बदलाव पर रिलायंस के ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के सीओओ अश्विन पदमानभन ने कहा, ‘इस बदलाव से चैनल की प्रकृति और जरूरी रीजनल कंटेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ये वैसे के वैसे ही हैं। हमारा फोकस अभी भी नई चीजों और वास्तविक कंटेंट प्रदान करने पर है, साथ ही और अधिक दर्शक जुटाकर उन्हें ब्रैंड के रुप में एक बड़ा प्लेटफार्म देने पर है। इस पहल के साथ, चैनल अपनी पहचान स्थापित करने और स्थानीय संस्कृति को बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय प्रोग्रामों पर अधिक जोर दे रहा है। चैनल के लोकप्रिय शो के अलावा, कई नए शो इस साल शुरू होने हैं, जिनमें मकर सक्रांति, रसोई की रानी, बिग मेमसाब सीजन-7, मेले का बिग स्टार, शौर्य सम्मान, गंगा भोजपुरी सिने अवॉर्ड समेत कई और अन्य शोज शामिल हैं। ‘बिग गंगा’ बिहार और झारखंड में सभी केबल पर जैसे- डिजिकेबल, WWIL, हैथवे, दर्श और मौर्या पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह चैनल एयरटेल, डिश टीवी, रिलायंस डिजिटल, डीडी डायरेक्ट और विडियोकॉन जैसे डीडीएच प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स