होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार अनुभा भोंसले की नई किताब का इस हफ्ते होगा विमोचन
वरिष्ठ पत्रकार अनुभा भोंसले की नई किताब का इस हफ्ते होगा विमोचन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। लेखिका पत्रकार अनुभा भोंसले की नई किताब ‘मदर, व्हेयर्स माई कंट्री?’ (Mother, Where’s My Country?) जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है। किताब का विमोचन 6 जनवरी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा। यह किताब मणिपुर के जटिल और दुखांत इतिहास का व्याख्यान करती है। क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। लेखिका पत्रकार अनुभा भोंसले की नई किताब ‘मदर, व्हेयर्स माई कंट्री?’ (Mother, Where’s My Country?) जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है। किताब का विमोचन 6 जनवरी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा। यह किताब मणिपुर के जटिल और दुखांत इतिहास का व्याख्यान करती है। कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन में लेखक, कई मशहूर हस्तियां और प्रख्यात पत्रकार जैसे- इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई, बिजनेस स्टैंडर्ड के कंसल्टिंग एडिटर अजय शुक्ला, जामिया मिल्लिाया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पूर्वोत्तर अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजॉय हजारिका के अलावा पूर्व गृह सचिव जी.के. पिल्लई हिस्सा लेंगे। अनुभा एक लेखिका होने के साथ-साथ सीएनएन-आईबीएन न्यूज चैनल की एग्जिक्यूटिव एडिटर हैं। अनुभा राजनीति, लिंगभेद, मानवाधिकारों और सशस्त्र बल विषयों पर विस्तृत रिपोर्टिंग कर चुकी हैं। अपनी किताब में भोंसले ने 15 साल से भी अधिक समय से अनशन पर बैठी मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला का भी जिक्र किया है, इसके अलावा उन्होंने उन लोगों का भी जिक्र किया जो हिंसा या मायूसी का शिकार हुए, या फिर जिन्होंने शांति या न्याय के लिए संघर्ष किया। इतना ही नहीं अपनी किताब में भोंसले ने भ्रष्टाचार और जातीय विरोध से तबाह हुए समाज की कहानी को भी उजागर किया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स