होम / मीडिया फोरम / ग्रामीण पत्रकारों का अधिवेशन 19 सितंबर को झांसी में
ग्रामीण पत्रकारों का अधिवेशन 19 सितंबर को झांसी में
समाचार4मीडिया ब्यूरो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के झांसी मंडल का अधिवेशन 19 सितम्बर को यूपी के झांसी में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। पूरे प्रदेश से आए पत्रकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वरिष्ठ पत्रकार और राज्य पत्रकार मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में म
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के झांसी मंडल का अधिवेशन 19 सितम्बर को यूपी के झांसी में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। पूरे प्रदेश से आए पत्रकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वरिष्ठ पत्रकार और राज्य पत्रकार मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान बुंदेलखंड ग्राम्य गौरव स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अरविन्द दुबे के मुताबिक कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अविनाश चंद्र पांडे, झांसी के जिलाधिकारी अनुराग यादव, सपा विधायक दीप नारायण सिंह, भाजपा विधायक रवि शर्मा, बसपा विधायक के पी राजपूत समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों और वरिष्ठ पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. बीबी गौर, मंडल सचिव डॉ चित्रगुप्त, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र नीरज समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियाँ करने में जुटे है।
टैग्स