होम / मीडिया फोरम / नहीं रहे प्रख्यात कार्टूनिस्ट ताराचन्द ‘चन्दर’
नहीं रहे प्रख्यात कार्टूनिस्ट ताराचन्द ‘चन्दर’
प्रख्यात कार्टूनिस्ट ताराचन्द ‘चन्दर’ नहीं रहे। पिछले तीस साल से वह दिल्ली में थे। अपने राजधानी में रहने के दौर में उन्होंने नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, टाइम्स ऑफ इंडिया सहित एक दर्जन से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में अपनी सेवायें दीं। हैदराबाद से प्रकाशित 'मिलाप संदेश' और एक बहुभाषी समाचार सेवा में भी कार्टूनिस्ट व ले-आउट आर्टिस्ट के रूप में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
प्रख्यात कार्टूनिस्ट ताराचन्द ‘चन्दर’ नहीं रहे। पिछले तीस साल से वह दिल्ली में थे। अपने राजधानी में रहने के दौर में उन्होंने नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, टाइम्स ऑफ इंडिया सहित एक दर्जन से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में अपनी सेवायें दीं। हैदराबाद से प्रकाशित 'मिलाप संदेश' और एक बहुभाषी समाचार सेवा में भी कार्टूनिस्ट व ले-आउट आर्टिस्ट के रूप में अपना योगदान दिया। चन्दर प्रख्यात कार्टूनिस्ट कुट्टी को अपना आदर्श मानते थे और जबकि शंकर के तौर तरीकों को पसंद करते थे जिनका कार्टूनों को भारतीय समाचार पत्रों मे स्थान दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान था। आगरा में चन्दर ने ‘सैनिक’, विकासशील भारत के लिये योगदान दिया, खेल समाचार पत्रिका में वह नियमित कार्टून देते रहे थे। आगरा के मूल निवासी चन्दर ने फाइनार्ट कॉलेज से आर्ट की शिक्षा प्राप्त की। (साभार: agrasamachar.com)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स