होम / मीडिया फोरम / पत्रकार सुशील पाठक हत्याकांड मामले में CBI ने दस्तावेज सौंपने के लिए कोर्ट से मांगा समय
पत्रकार सुशील पाठक हत्याकांड मामले में CBI ने दस्तावेज सौंपने के लिए कोर्ट से मांगा समय
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। छत्तीसगढ़: बिलासपुर के बहुचर्चित पत्रकार सुशील पाठक हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जरूरी दस्तावेज पेश करने के लिए हाईकोर्ट से 10 दिनों का समय मांगा है, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब आगामी सुनवाई में सीबीआई को संबंधित प्रोग्रेस रिर्पोट कोर्ट के समक्ष पेश करनी होगी। सीबीआई ने साथ ही हाईकोर्ट को
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। छत्तीसगढ़: बिलासपुर के बहुचर्चित पत्रकार सुशील पाठक हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जरूरी दस्तावेज पेश करने के लिए हाईकोर्ट से 10 दिनों का समय मांगा है, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब आगामी सुनवाई में सीबीआई को संबंधित प्रोग्रेस रिर्पोट कोर्ट के समक्ष पेश करनी होगी। सीबीआई ने साथ ही हाईकोर्ट को मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पकड़ने की भी जानकारी दी। इससे पहले पिछले सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को नार्को टेस्ट से संबंधित क्लू की जांच कर 12 हफ्ते में रिर्पोर्ट पेश करने को कहा था। गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2010 की देर रात पत्रकार सुशील पाठक की गोली मार के हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लगातार मामले में सीबीआई जांच कर रही है। काफी समय बीतने के बाद भी सीबीआई अभी तक हत्यारों को पकड़ने में नाकाम है। लिहाजा दिवंगत सुशील पाठक की पत्नी और प्रेस क्लब बिलासपुर ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की कि, सीबीआई जांच के बजाय हाईकोर्ट अपनी निगरानी में एसआईटी गठित कर मामले की जांच कराई जाए।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स