होम / मीडिया फोरम / My FM के सीईओ हरीश भाटिया की किताब ‘जियो दिल से-लिव योर ड्रीम्स’ का हुआ विमोचन
My FM के सीईओ हरीश भाटिया की किताब ‘जियो दिल से-लिव योर ड्रीम्स’ का हुआ विमोचन
समाचार4मीडिया ब्यूरो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में 10 अगस्त को माई एफएम के सीईओ हरीश एम भाटिया की किताब ‘जियो दिल से-लिव योर ड्रीम’ (Jiyo Dil Se – Live Your Dream) का विमोचन किया। ये किताब माई एफएम के ब्रांड फिलॉसफी, भावनाओ और इतिहास पर आधारित है। साथ ही इस किताब में जीवन के सभी क्षेत्रो में उपलब्धि हासिल करने वा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में 10 अगस्त को माई एफएम के सीईओ हरीश एम भाटिया की किताब ‘जियो दिल से-लिव योर ड्रीम’ (Jiyo Dil Se – Live Your Dream) का विमोचन किया। ये किताब माई एफएम के ब्रांड फिलॉसफी, भावनाओ और इतिहास पर आधारित है। साथ ही इस किताब में जीवन के सभी क्षेत्रो में उपलब्धि हासिल करने वालों की कहानी भी बताई गई है। नोबल पुरुस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नवजोत सिंह सिद्धु, पंडित बिरजू महाराज की कहानियां इस किताब मे बताई गई है। इस मौके पर नवोदित लेखक और माई एफएम के सीईओ हरीश भाटिया ने कहा कि हम सबको अपने हिसाब से जीवन जीने का पूरा हक है और आज के समय मे पहले के मुकाबले हमारे पास पूरे मौके है। अपने सपनो को सच करने के लिए मैने अपनी जिंदगी अपने नियम और शर्तो पर जी है और भाग्यवश ये हमारे ब्रॉड के मैनिफेस्टो ने मुझे इसे यूनीक बनाने मे मदद की है। मै उम्मीद करता हूं मेरी ये किताब कि आज के युवा को अपने सपने सच कर पाने के लिए प्रेरित करेगी। ये किताब बिक्री के लिए कई ई-कामर्स साईट पर उपलब्ध है।
टैग्स