होम / मीडिया फोरम / व्यंग्य पत्रिका शार्ली ऐब्दो की बरसी पर हमला, एक की मौत
व्यंग्य पत्रिका शार्ली ऐब्दो की बरसी पर हमला, एक की मौत
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली ऐब्दो एक बार फिर सुर्खियों में है। ठीक एक साल पहले 7 जनवरी 2015 को पेरिस में पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ था और अब इस हमले की पहली बरसी पर पुलिस ने एक थाने पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक जिहादी को मार गिराया। उसके हाथ में चाकू था। जानकारी के मुताबिक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली ऐब्दो एक बार फिर सुर्खियों में है। ठीक एक साल पहले 7 जनवरी 2015 को पेरिस में पत्रिका के दफ्तर पर आतंकी हमला हुआ था और अब इस हमले की पहली बरसी पर पुलिस ने एक थाने पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक जिहादी को मार गिराया। उसके हाथ में चाकू था। जानकारी के मुताबिक, मारा गया जिहादी मोरक्को मूल का था और उसकी उम्र 20 साल के आसपास थी। उसने फ्रांस की राजधानी के उत्तरी 18वें जिले में एक इमारत में घुसने की कोशिश की। उसने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जैसे लगा कि उसने विस्फोटक बांध रखा था लेकिन कुछ नहीं मिला। जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि व्यक्ति के शव से एक कागज मिला जिसमें इस्लामिक स्टेट ग्रुप के प्रति वफादारी की बात लिखी थी। लिखा था कि वह सीरिया में फ्रांस के हमले का बदला लेना चाहता है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स