होम / मीडिया फोरम / दूरदर्शन में भर्ती के नाम पर कैसे हो रही ठगी, पढ़िए ये रिपोर्ट...
दूरदर्शन में भर्ती के नाम पर कैसे हो रही ठगी, पढ़िए ये रिपोर्ट...
हिंदी दैनिक अखबार पंजाब केसरी के डिजटल विंग में एक खबर प्रकाशित हुई जिसमें बताया गया है कि दूरदर्शन में किसान पत्रकार नियुक्त किए जाने के मामले में ठगी हो रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट: दूरदर्शन में किसान पत्रकार नियुक्त किए जाने के नाम पर ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक यह सामने आया है कि बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपियों
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
हिंदी दैनिक अखबार पंजाब केसरी के डिजटल विंग में एक खबर प्रकाशित हुई जिसमें बताया गया है कि दूरदर्शन में किसान पत्रकार नियुक्त किए जाने के मामले में ठगी हो रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट: दूरदर्शन में किसान पत्रकार नियुक्त किए जाने के नाम पर ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक यह सामने आया है कि बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपियों द्वारा मासिक वेतन के रूप में 31,500 रुपए के साथ ही वर्ष 2044 तक स्थायी नौकरी दिए जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। मंडी निवासी एक युवक के साथ किए गए ठगी के प्रयास के बाद संभवतया हिमाचल में भी इस गोरखधंधे से जुड़े शातिर सक्रिय हो सकते हैं। सूचना के अनुसार किसान पत्रकार नियुक्त करने के नाम पर फोन पर साक्षात्कार लिया जाता है और उसके बाद उसमें उत्तीर्ण होने वाले युवक को एक नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है। यह नियुक्ति पत्र दूरदर्शन प्रसार भारती विभाग (कृषि एवं सहकारिता विभाग रोजगार भारती कार्यालय) महारानी बाग नई दिल्ली के नाम से जारी किया जा रहा है और तर्क दिया जाता है कि कृषि मंत्रालय द्वारा दिए गए टैंडरों में प्रत्येक सफल उम्मीदवार को किसान पत्रकार पद हेतु एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है जो इस समय 13,700 रुपए है। यह राशि अनुबंध होने के बाद वापस लौटाए जाने की बात नियुक्ति पत्र में कही गई है। नियुक्ति पत्र में 2 दिन के भीतर राशि जमा करवाने को कहा गया है अन्यथा नियुक्ति पत्र को रद्द करने की बात कही गई है। हालांकि इस संबंध में प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने अभी कोई शिकायत न मिलने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को लॉटरी व पैसा दोगुना करने सहित अन्य माध्यम से मिलने वाले प्रलोभनों में नहीं पडऩा चाहिए और इससे संबंधित कोई भी जानकारी होने पर सूचना नजदीक के पुलिस स्टेशन में देनी चाहिए। मंडी का युवक नहीं आया झांसे में हिमाचल के मंडी जिला से संबंध रखने वाले एक युवक के साथ भी आरोपियों ने ठगी का प्रयास किया। इसके तहत 7 दिसम्बर, 2015 को उसका फोन के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया और कुछ दिन बाद उसे नियुक्ति पत्र जारी किया गया, जिसमें 31,500 रुपए मासिक वेतन देने का दावा कर शुरू में 13,700 रुपए जमा करवाने की बात कही गई लेकिन युवक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरी जानकारी एकत्रित की और राशि जमा नहीं करवाई। किसान सेवा केंद्र में नियुक्ति से पहले ट्रेनिंग का दावा किसान पत्रकार नियुक्त किए जाने से पहले ट्रेनिंग देने का दावा भी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद किसान द्वारा पूछे गए प्रश्न का किसान पत्रकार सटीक जवाब देने में सक्षम हो जाता है और संबंधित उम्मीदवार की नियुक्ति स्थायी तौर परकिसान सेवा केंद्र में कर दी जाती है। निदेशक दूरदर्शन डॉ. ओम गौरी दत्त शर्मा ने बताया कि लोगों को इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने बताया कि मामला सामने आया है और इसका पता लगाया जाएगा। दूरदर्शन में किसी भी भर्ती के नाम पर राशि नहीं ली जाती और कोई भी व्यक्ति भर्ती संबंधी किसी भी तरह की जानकारी दूरदर्शन के नंबर पर फोन करके ले सकता है। (साभार: पंजाब केसरी)
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स