होम / मीडिया फोरम / विकलांगों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को मंच देगा CNN-IBN का यह शो
विकलांगों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को मंच देगा CNN-IBN का यह शो
माचार4मीडिया ब्यूरो ।। विकलांगों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए, सीएनएन-आईबीएन (CNN-IBN) अपनी सामाजिक पहल ‘वीर’ का दूसरा संस्करण ‘वीर सीजन दो’ लेकर आया है। इसके लिए चैनल ने ‘थम्स अप’, सलमान खान के बीइंग ह्यूमन (Being Human) और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (American India Fou
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
माचार4मीडिया ब्यूरो ।।
विकलांगों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए, सीएनएन-आईबीएन (CNN-IBN) अपनी सामाजिक पहल ‘वीर’ का दूसरा संस्करण ‘वीर सीजन दो’ लेकर आया है। इसके लिए चैनल ने ‘थम्स अप’, सलमान खान के बीइंग ह्यूमन (Being Human) और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (American India Foundation) के साथ पार्टनरशिप की है।
यह शो न सिर्फ विकलांगों को संबल प्रदान करता है बल्कि उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी लोगों के सामने लेकर आता है। 24 सितंबर से शुरू इस कैंपेन का उद्देश्य विकलांगों की शक्ति और उनके अंदर के आत्मविश्वास को एक ताकत प्रदान करना है। अपने पहले सीजन को अपार सफलता मिलने के बाद दोबारा शुरू होने वाले ‘वीर’ ने 2000 विकलांगों पर दो करोड़ रुपये का खर्च किया।
कैंपेन के इस चरण में CNN-IBN केंद्र सरकार और हंस फाउंडेशन से भी सहयोग लेंगे। सरकारी निकाय और एनजीओ चैनल के साथ मिलकर विकलांगों के भले के लिए मिलकर काम करेंगे।
टैग्स