होम / मीडिया फोरम / देश के इस शहर में मीडिया की आवाजाही पर भी लगी रोक...
देश के इस शहर में मीडिया की आवाजाही पर भी लगी रोक...
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को तीन साल पूरे होने पर श्रीनगर में स्थिति को भांपते हुए कर्फ्यू जैसीे रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं यहां मीडिया की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई। श्रीनगर शहर में स्थित कमर्शियल हब रेजीडेंसी रोड और लाल चौक पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई, जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई। उन्होंने मीडियाकर्मियों सहित अन्य
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को तीन साल पूरे होने पर श्रीनगर में स्थिति को भांपते हुए कर्फ्यू जैसीे रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं यहां मीडिया की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई। श्रीनगर शहर में स्थित कमर्शियल हब रेजीडेंसी रोड और लाल चौक पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई, जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई। उन्होंने मीडियाकर्मियों सहित अन्य लोगों को वहां से निकलने की इजाजत नहीं दी। मीडियाकर्मी रेजीडेंसी रोड पर प्रेस एंक्लेव स्थित अपने दफ्तरों में जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी। रेजीडेंसी रोड इलाके में संवाददाताओं ने अपना पहचानपत्र तक दिखाए, लेकिन वहां तैनात कांस्टेबल ने यह कहते हुए आगे जाने नहीं दिया कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं है। श्रीनगर शहर के अंतर्गत पड़ने वाले पांच थानाक्षेत्रों में मंगलवार से संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तीसरी बरसी पर अलगाववादियों के संभावित विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए यह रोक लगाई गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स