होम / मीडिया फोरम / दैनिकभास्कर न्यूजपोर्टल ने साल के अंत में शुरू की ये स्पेशल सीरीज...
दैनिकभास्कर न्यूजपोर्टल ने साल के अंत में शुरू की ये स्पेशल सीरीज...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2015 खत्म खत्म होने की कगार पर है। पूरे साल कई घटनाक्रम देखने को मिले, लेकिन लोगों को कुछ घटनाएं याद रहीं और कुछ भूल गए। दैनिकभास्कर.कॉम (dainikbhaskar.com) ने अपने पाठकों के लिए एक खास पेशकश शुरू की है, जिसके जरिए पूरे साल की घटनाक्रम एकबार फिर दिलो-दिमाग में ताजा हो जाएंगी। इस खास सीरीज का नाम है ‘D
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2015 खत्म खत्म होने की कगार पर है। पूरे साल कई घटनाक्रम देखने को मिले, लेकिन लोगों को कुछ घटनाएं याद रहीं और कुछ भूल गए। दैनिकभास्कर.कॉम (dainikbhaskar.com) ने अपने पाठकों के लिए एक खास पेशकश शुरू की है, जिसके जरिए पूरे साल की घटनाक्रम एकबार फिर दिलो-दिमाग में ताजा हो जाएंगी। इस खास सीरीज का नाम है ‘DB Year Ender 2015’. साइट के शुरू करते ही उसके होमपेज पर ‘DB Year Ender 2015' नाम से यह स्पेशल सीरीज दिख जाएगी, जिस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर 10 कैटगरियों में साल की कई बड़ी खबरें दी गई हैं। ये 10 कैटेगरी बनाई गई है : 1. टॉप 10 पॉजिटिव वर्ल्ड न्यूज 2. टॉप 10 बिग फैट सेलेब्स वेडिंग 3. टॉप 10 इंक्रेडिबल फोटोज 2015 4. टॉप 10 वायरल न्यूज 5. टॉप 10 इंस्पायरिंग इनोवेशंस 6. टॉप 10 कन्ट्रोवर्सीज 7. टॉप 10 अचीवमेंट्स 8. टॉप 10 बिगेस्ट न्यूजमेकर्स 9. टॉप 10 शॉकिंग डिजास्टर्स 10. टॉप 10 प्राउड मोमेंट्स ऑफ इंडिया इस कैटेगरी में सबसे खास है टॉप 10 पॉजिटिव वर्ल्ड न्यूज। एक-तरफ मीडिया जगत में जहां निगेटिव खबरों की भरमार है, हमें पॉजेटिव न्यूज याद ही नहीं आती, ऐसे में इस कैटेगरी में जाते ही आपको 10 पॉजिटिव खबरें दिखाई देंगी। वहीं अन्य कैटेगरी भी काफी इंटरेस्टिंग हैं और इसमें शामिल की गई खबरें बिल्कुल खास हैं। जैसे ही आप एक कैटेगरी के अंदर जाएंगे तो उससे जुड़ी साल की 10 बड़ी घटनाएं आपको देखने को मिल जाएंगी। इसमें आप देश, विदेश, खेल, टेक्नोलॉजी, इनोवेशंस, अचीवमेंट्स, प्राउड मोमेंट्स से जुड़ी खबरें देखकर शेयर भी कर सकते हैं।
टैग्स