होम / मीडिया फोरम / ‘दैनिक भास्कर’ की स्वामित्व वाली कंपनी को कुछ इस तरह हुआ फायदा...
‘दैनिक भास्कर’ की स्वामित्व वाली कंपनी को कुछ इस तरह हुआ फायदा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’, ‘दिव्य भास्कर’, ‘दिव्य मराठी’ और ‘सौराष्ट्र समाचार’ के स्वामित्व वाली कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड (DBCL) ने वित्तीय वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों से पता चलता है कि कंपनी का विज्ञापन राजस्व (Advertising revenues)
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’, ‘दिव्य भास्कर’, ‘दिव्य मराठी’ और ‘सौराष्ट्र समाचार’ के स्वामित्व वाली कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड (DBCL) ने वित्तीय वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों से पता चलता है कि कंपनी का विज्ञापन राजस्व (Advertising revenues) साल दर साल (YOY) दो प्रतिशत बढ़कर 435.6 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 428.3 करोड़ रुपये था। वहीं समेकित विज्ञापन राजस्व (consolidated Advertising revenues) वित्तीय वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही के 1162.3 करोड़ रुपये से इस तिमाही में 1121.2 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY16) के दौरान डीबीसीएल का EBIDTA (earnings before interest, tax, depreciation and amortization) मार्जिन 32 प्रतिशत बढ़कर 190.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसी अवधि में यह 187.6 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार, कंपनी का सर्कुलेशन रेवेन्यू (circulation revenue) साल दर साल (YoY) 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 114.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले साल 96.9 करोड़ रुपये था। इसमें ज्यादातर बढ़त मैच्योर मार्केट से आई है जबकि इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल राजस्व (total revenues) साल दर साल छह प्रतिशत के हिसाब से बढ़कर 589.6 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह 557.4 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेडियो बिजनेस एड रेवेन्यू (Radio business ad revenue) वित्तीय वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही (Q3 2015) में 25.7 करोड़ रुपये था, जो साल दर साल 26 प्रतिशत की दर से बढ़कर इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 32.3 करोड़ रुपये हो गया। जबकि रेडियो बिजनेस EBIDTA साल दर साल 25 प्रतिशत बढ़कर 14.4 (EBIDTA मार्जिन 44.4%) हो गया। डिजिटल मीडिया डीबी डिजिटल का विज्ञापन राजस्व (ad revenue) इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 12.3 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 9.2 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बारे में डीबी कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी स्ट्रेटजी के बेहतर परिणाम आने शुरू हो गए हैं, जिन्हें पाने के हमने काफी प्रयास किए हैं।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स