होम / मीडिया फोरम / दूरदर्शन के अधिकारी को मिला यह प्रतिष्ठित विदेशी पुरस्कार
दूरदर्शन के अधिकारी को मिला यह प्रतिष्ठित विदेशी पुरस्कार
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दूरदर्शन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (इंजीनियरिंग) एमएस दूहन को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) अवॉर्ड मिला है। दूहन को यह पुरस्कार इवेलवेशन ऑफ डिजिटल टेररिज्म ट्रांसमीटर इन इंडिया (Evolution of Digital Terrestrial Transmission in India) विषय पर बेहतर कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। उन्हें यह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दूरदर्शन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (इंजीनियरिंग) एमएस दूहन को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) अवॉर्ड मिला है। दूहन को यह पुरस्कार इवेलवेशन ऑफ डिजिटल टेररिज्म ट्रांसमीटर इन इंडिया (Evolution of Digital Terrestrial Transmission in India) विषय पर बेहतर कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। उन्हें यह अवॉर्ड तुर्की के इस्तांबुल में चल रहे एशियन पैसेफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के कार्यक्रम में 30 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एशियन पेसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के 68 देशों के 275 सदस्य भाग ले रहे हैं। इस पुरस्कार के तहत 400 डॉलर के अलावा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। दूहन पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है। दूहन इससे पहले वर्ष 2002, 2005, 2007 और 2010 में चार दूरदर्शन अवॉर्ड्स (Doordarshan awards) जीत चुके हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स