होम / मीडिया फोरम / पांच राज्यों में विस चुनावों की कवरेज के लिए दूरदर्शन ने बनाया यह खास प्लान
पांच राज्यों में विस चुनावों की कवरेज के लिए दूरदर्शन ने बनाया यह खास प्लान
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुड्डुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती एक ही दिन 19 मई को की जाएगी। ऐसे में यहां के चुनावों की कवरेज के लिए दूरदर्शन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दर्शकों को चुनावी माहौल और इससे जुड़ी पल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुड्डुचेरी में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती एक ही दिन 19 मई को की जाएगी। ऐसे में यहां के चुनावों की कवरेज के लिए दूरदर्शन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दर्शकों को चुनावी माहौल और इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी देने के लिए दूरदर्शन न्यूज ने कई शो तैयार किए हैं और इसे ‘जनादेश 2016’ (Janadesh 2016) का नाम दिया गया है। इस प्लान के तहत इसी नाम से हिन्दी में एक घंटे का शो लॉन्च किया गया जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों के साथ ही प्रत्येक राज्यों के नए चुनावी समीकरणों और वहां के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इस शो के तहत दो मेहमान होंगे और पत्रकार लाइव रिपोर्ट देंगे। अंग्रेजी में भी इसी तरह का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अलावा दूरदर्शन हिन्दी में शाम साढ़े सात बजे से आधा घंटे का एक और शो शुरू करेगा। हफ्ते में पांच दिन होने वाले इस कार्यक्रम की थीम पैकेज के रूप में होगी और इसमें रिपोर्टर से लाइव इनपुट लेने के साथ ही स्टूडियो में मेहमानों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, इन पांच राज्यों में चुनाव से जुड़़ी रोजाना की 10 बड़ी खबरें भी इस चैनल पर दिखाई जाएंगी। डीडी न्यूज ने इन राज्यों से दर्शकों पर आधारित शो ‘जनवाणी’ (Janvaani) शुरू करने भी योजना बनाई है। एक घंटे का यह शो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा और शनिवार शाम छह बजे प्रसारित किया जाएगा। रविवार को इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा। डीडी न्यूज के सीनियर कंसल्टिंग एडिटर केजी सुरेश ने कहा, ‘चुनावों की बेहतरीन कवरेज के लिए हमने एक स्पेशल डेस्क तैयार की है, जो लगातार इन राज्यों में चुनावों से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखेगी।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स