होम / मीडिया फोरम / डिजिटल ऐडवर्टाइजिंग पर कुछ यूं पड़ेगा बजट का प्रभाव
डिजिटल ऐडवर्टाइजिंग पर कुछ यूं पड़ेगा बजट का प्रभाव
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां अबतक भारत में टैक्स देने से बचती रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने अब एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे ऐसी डिजिटल कंपनियों को भी टैक्स देना पड़े। खबर है कि इन कंपनियों पर सरकार डायरेक्ट टैक्स ना लगाकर उनसे इनडायरेक्ट तरीके से टैक्स वसूल करेगी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां अबतक भारत में टैक्स देने से बचती रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने अब एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे ऐसी डिजिटल कंपनियों को भी टैक्स देना पड़े। खबर है कि इन कंपनियों पर सरकार डायरेक्ट टैक्स ना लगाकर उनसे इनडायरेक्ट तरीके से टैक्स वसूल करेगी। सरकार ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सीधा टैक्स ना लगाकर एडवटाइजर्स द्वारा चुकाई जाने वाली फीस पर 6 फीसदी की 'इक्वलाइजेशन लेवी' वसूल करने की योजना बनाई है। 'इक्वलाइजेशन' इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार प्रतिस्पर्धा के लिए बराबरी का माहौल तैयार कर रही है और गूगल व फेसबुक जैसी कंपनियों को उस रकम पर टैक्स चुकाना होगा, जो वे लोकल ऐडवर्टाइजर्स से हासिल करती हैं। सरकार का कहना है कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों का भारत में स्थायी ठिकाना नहीं होने की वजह से उन पर टैक्स देनदारी नहीं बनती। उन पर दोहरा टैक्स भी नहीं लगाया जा सकता था। ऐसे में सरकार को इन प्लैटफॉर्म्स के प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा हासिल करने का तरीका खोजना है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा था कि स्थायी ठिकाना न रखने वाली 'विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों' को ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग के लिए एक वर्ष में एक लाख रुपए से अधिक की पेमेंट पर 6 फीसदी का टैक्स लगेगा। इसका बोझ पूरी तरह डिजिटल कंपनिया, ऐडवर्टाइजर या दोनों को उठाना पड़ेगा। बता दें 2014-15 में गूगल को भारत से 4,108 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था। वहीं फेसबुक की इसी अवधि में भारत से आमदनी 123.5 करोड़ रुपए की थी।गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों पर टैक्स लगाने को लेकर कई देशों में टैक्स ऑथॉरिटीज जूझ रही हैं। ये लेवी भारत समेत जी-20 देशों की उन कोशिशों का नतीजा है जिसके जरिए वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंपनियों को टैक्स के दायरे में लाना चाहते हैं। सरकार ने यह कदम उस वक्त उठाया है, जब ऑनलाइन एडवटाइजिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स