होम / मीडिया फोरम / इस किताब के प्रकाशन में जुटे पब्लिशिंग कंपनी के पांच कर्मचारी लापता
इस किताब के प्रकाशन में जुटे पब्लिशिंग कंपनी के पांच कर्मचारी लापता
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। चीन के एक कानूनविद का कहना है कि देश की खुफिया एजेंसियों ने पब्लिशिंग कंपनी के पांच कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पूर्व की प्रेम कहानियों के बारे में किताब प्रकाशित करने के मामले को लेकर ऐसा किया गया है। इन कर्मचारियों का पता नहीं चल रहा है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। चीन के एक कानूनविद का कहना है कि देश की खुफिया एजेंसियों ने पब्लिशिंग कंपनी के पांच कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पूर्व की प्रेम कहानियों के बारे में किताब प्रकाशित करने के मामले को लेकर ऐसा किया गया है। इन कर्मचारियों का पता नहीं चल रहा है कि वे फिलहाल कहां हैं। इस घटना के बाद से चीन के लोग काफी हतप्रभ और डरे हुए हैं। डेमोक्रेटिक विधायक अल्बर्ट हू ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया ये कर्मचारी जिस पब्लिकेशन में काम करते हैं, उन्हें चीनी सरकार की आलोचना वाली किताबें छापने के लिए जाना जाता है। हॉन्गकॉन्ग पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। अल्बर्ट हू ने दावा किया कि यह अपहरण राजनीतिक कारणों से किया गया है और इस समय वह चीन में है। अल्बर्ट ने दावा किया कि जिस किताब का जिक्र किया जा रहा है, उसमें चीन के राष्ट्रपति की गर्लफ्रेंड का जिक्र है। उसने बताया कि पब्लिशिंग हाउस को यह किताब लॉन्च नहीं करने की धमकी भी दी गई थी। हालांकि, किताब अभी तक प्रिटिंग के लिए नहीं गई है, लेकिन इसका अपहरण के इन मामलों से कुछ तो लेना-देना है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स