होम / मीडिया फोरम / अपने इस शो के जरिए विभिन्न देशों की संस्कृति से रूबरू कराएगा डिस्कवरी चैनल
अपने इस शो के जरिए विभिन्न देशों की संस्कृति से रूबरू कराएगा डिस्कवरी चैनल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) भारत को पाकिस्तान-नेपाल और बांग्लादेश को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय ट्रेनों पर बनी एक सीरीज का 11 फरवरी को प्रीमियर करेगा। ‘इंडियाज फ्रंटियर रेलवेज’ (India’s Frontier Railways) नाम से बनी इस सीरीज के तहत एक घंटे के एपिसोड को प्रत्येक गुरुवार रात नौ बजे प्रसारित क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) भारत को पाकिस्तान-नेपाल और बांग्लादेश को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय ट्रेनों पर बनी एक सीरीज का 11 फरवरी को प्रीमियर करेगा। ‘इंडियाज फ्रंटियर रेलवेज’ (India’s Frontier Railways) नाम से बनी इस सीरीज के तहत एक घंटे के एपिसोड को प्रत्येक गुरुवार रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। तीन पार्ट में बनी इस सीरीज में सरहदों के दोनों ओर लोगों के पुनर्मिलन, संस्कृतियों, इतिहास तथा उनकी यात्राओं की हृदय स्पर्शी कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा। डिस्कवरी नेटवर्क के एशिया पैसिफिक के एग्जिक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट और महाप्रबंधक (साउथ एशिया) राहुल जौहरी ने बताया, ‘ इस सीरीज को शुरू करने को लेकर चैनल काफी प्रसन्न है। इस सीरीज में दर्शकों को तीन ट्रेनों जिनमें भारत से नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले दर्शकों के अनुभवों के साथ ही तीनों देशों की संस्कृति आदि जानने का मौका मिलेगा।’ इसके पहले शो में भारत से बांग्लादेश, दूसरे में नेपाल व तीसरे शो में पाकिस्तान की यात्रा के बारे में बताया जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स