होम / मीडिया फोरम / मीडिया में तलवार की ‘ओवर चर्चा’ पर चर्चा
मीडिया में तलवार की ‘ओवर चर्चा’ पर चर्चा
समाचार4मीडिया ब्यूरो आरुषि तलवार की हत्या पर बनने वाली फिल्म ‘तलवार’ ने भले ही पहले हफ्ते में पूरे दस करोड़ का भी बिजनेस ना किया हो लेकिन मीडिया की गलियों में इस बात की बड़ी चर्चा है कि टाइम्स ऑफ इंडिया इस फिल्म की ओवर चर्चा क्यों कर रहा है। चर्चा टाइम्स ग्रुप के अखबारों में होने वाली ओवर चर्चा पर ही नहीं है बल्कि केस के रुख को
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
आरुषि तलवार की हत्या पर बनने वाली फिल्म ‘तलवार’ ने भले ही पहले हफ्ते में पूरे दस करोड़ का भी बिजनेस ना किया हो लेकिन मीडिया की गलियों में इस बात की बड़ी चर्चा है कि टाइम्स ऑफ इंडिया इस फिल्म की ओवर चर्चा क्यों कर रहा है। चर्चा टाइम्स ग्रुप के अखबारों में होने वाली ओवर चर्चा पर ही नहीं है बल्कि केस के रुख को मोड़ने की कोशिश पर भी है।
ऐसे में लोगों ने गूगल किया तो पता चला कि टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप की मूवी प्रोडक्शन विंग जंगली पिक्चर्स ने इस फिल्म को विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। तभी हाल ही के महीनों में टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म के बारे में बहुत कंटेंट जेनरेट किया है, मेन अखबार से लेकर दिल्ली टाइम्स और साथ ही नवभारत टाइम्स में भी फिल्म को लेकर पूरे-पूरे पेज प्रकाशित किए गए हैं, इतनी तबज्जो टाइम्स ग्रुप किसी अन्य फिल्म को नहीं देता है। यहां तक कि रिव्यू में भी साढ़े चार अंक दिए हैं। खुद विनीत जैन फिल्म को लेकर ट्वीट्स कर रहे हैं सो अलग।
टैग्स