होम / मीडिया फोरम / पत्रकारिता की मौजूदा स्थिति पर यहां होगी चर्चा...
पत्रकारिता की मौजूदा स्थिति पर यहां होगी चर्चा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी अकादमी की ओर से 30 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित त्रिवेणी सभागार शाम 3 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को दो श्रेणी में बांटा गया है, जिसमें पहले तो ‘प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर चर्चा की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिंदी अकादमी की ओर से 30 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित त्रिवेणी सभागार शाम 3 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को दो श्रेणी में बांटा गया है, जिसमें पहले तो ‘प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर चर्चा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव करेंगे। इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार यशवंत व्यास, मनीषा, भाषा सिंह और राकेश तिवारी होंगे। इसका संचालन वरिष्ठ महिला पत्रकार अलका सिन्हा करेंगी।
वहीं दूसरी श्रेणी में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश की अध्यक्षता में ‘इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विश्वसनीयता’ पर चर्चा की जाएगी, जिसमें वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन, निधि कुलपति, अमरनाथ अमर, आरफा खानम और नवीन कुमार होंगे। इस कार्यकम का संचालन वरिष्ठ महिला पत्रकार वर्तिका नंदा करेंगी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स