होम / मीडिया फोरम / अब आपको टीवी पर फिल्मों के बीच में नही दिखेंगे विज्ञापन
अब आपको टीवी पर फिल्मों के बीच में नही दिखेंगे विज्ञापन
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो</strong> <div align="justify">डायरेक्ट-टू-होम (डी2एच) सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी डिश टीवी ने एक पुश वीओडी सेवा 'डिशफ्लिक्स’ शुरू की है, जिससे दर्शक बिना विज्ञापन के ही फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। दरअसल डिशफ्लिक्स, मांग पर विडियो उपलब्ध कराने वाली सेवा है, जिसका लाभ डिशफ्लिक्स बॉक्स खरीदकर उठाया जा सकता है। इसक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
डायरेक्ट-टू-होम (डी2एच) सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी डिश टीवी ने एक पुश वीओडी सेवा 'डिशफ्लिक्स’ शुरू की है, जिससे दर्शक बिना विज्ञापन के ही फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।
दरअसल डिशफ्लिक्स, मांग पर विडियो उपलब्ध कराने वाली सेवा है, जिसका लाभ डिशफ्लिक्स बॉक्स खरीदकर उठाया जा सकता है। इसके तहत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि कंटेंट को उपग्रह के माध्यम से ग्राहक के सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) में पुश कर दिया जाएगा। डिशफ्लिक्स के साथ, दर्शक फिल्मों या टीवी को पॉज, प्ले, रिवाइन्ड या फास्ट फॉरवर्ड कर सकते हैं।
इस बॉक्स में पहले से 50 फिल्में डाली गई होंगी और हर महीने 15 नई फिल्में फीफो (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) के आधार पर डाली जाएंगी, यानी ‘पहले आई पहले गई’ के आधार पर हमेशा फ्रेश की जाती रहेंगी ताकि फिल्म की लाइब्रेरी हमेशा अपडेट रहे।
डिश टीवी इंडिया के सीईओे आर.सी. वेंकटेश ने बताया, ‘डिशफ्लिक्स अपनी तरह का पहला उत्पाद है जिसे विकसित करने में हमें ढाई साल लगे। हम एक ग्राहक को साल में 230 फिल्मों की पेशकश कर रहे हैं। डिशफ्लिक्स हार्डवेयर एक 1-टीबी का हार्ड ड्राइव है जिसकी कीमत 5,990 रुपए है और और इस सेवा के लिए 100 रुपए मासिक शुल्क देना होगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स