होम / मीडिया फोरम / एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा को मिलेगा यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान
एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा को मिलेगा यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा कनाडा इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) के चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवॉर्ड के छठे विजेता होंगे। उन्हें 22 अप्रैल, 2016 को टोरंटो में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के साथ, चंद्रा उन भारतीय मूल के व्यक्तियों के खास समूह में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें यह सम्मा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा कनाडा इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) के चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवॉर्ड के छठे विजेता होंगे। उन्हें 22 अप्रैल, 2016 को टोरंटो में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के साथ, चंद्रा उन भारतीय मूल के व्यक्तियों के खास समूह में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें यह सम्मान मिला है। सीआईएफ एक सार्वजनिक नीति संगठन है जो 2007 में कनाडा में स्थापित किया गया था। इसका गठन कनाडा-भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और वैश्विक भारतीय समुदाय के सम्मान के लिए किया गया है। कनाडा इंडिया फाउंडेशन ने चंद्रा को, उनके वैश्विक नेतृत्व, भारत के वैश्विकरण में रणनीतिक दृष्टि और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए सम्मान दिया है। सीआईएफ के चेयरमैन अजीत सोमेश्वर ने कहा, ‘कनाडा इंडिया फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स इस बात से सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि डॉ. सुभाष चंद्रा ने सीआईएफ चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवॉर्ड स्वीकार करने के लिए सहमति जताई है। जी मीडिया और जी एंटरटेनमेंट के साथ उनकी पहल के कारण भारतीय मूल के लाखों लोग सांस्कृतिक रूप से और जानकारी के लिहाज से अपनी मातृभूमि से जुड़े रहने में सक्षम हुए हैं। उनकी पहल से गैर-भारतीय समुदाय में भी ब्रैंड भारत का विस्तार हुआ है।’ इससे पहले सीआईएफ चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवॉर्ड से भारत के दूरसंचार क्रांति के सूत्रधार सैम पित्रोदा (2008), सुजलॉन के संस्थापक और चेयरमैन तुलसी तांती (2009), टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (2010), अमेरिका में बसे प्रसिद्ध लेखक व वक्ता दीपक चोपड़ा (2012), और इन्फोसिस के संस्थापक व पूर्व चेयरमैन एन.आर.नारायण मूर्ति (2014) को सम्मानित किया जा चुका है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स