होम / मीडिया फोरम / मंत्री के आदेश के चलते संपादक को हटाया गया
मंत्री के आदेश के चलते संपादक को हटाया गया
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हरियाणा सरकार की पत्रिका शिक्षा सारथी में बच्चों को बीफ खाने की सलाह दिए जाने पर मचे बवाल के बाद हरियाणा सरकार ने संपादक को हटा दिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पत्रिका की संपादक डॉ. देवयानी सिंह को उनके पद से हटाने के आदेश दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि प्रकाशित लेख स
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हरियाणा सरकार की पत्रिका शिक्षा सारथी में बच्चों को बीफ खाने की सलाह दिए जाने पर मचे बवाल के बाद हरियाणा सरकार ने संपादक को हटा दिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पत्रिका की संपादक डॉ. देवयानी सिंह को उनके पद से हटाने के आदेश दिए हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि प्रकाशित लेख से सरकार का कोई लेना देना नही है लेकिन सरकार ने यह मामला सामने आने पर कार्रवाई करते हुए पत्रिका के संपादक डॉ. देवियानी सिंह को पद से हटा दिया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में हालांकि संपादक की ओर से जो सफाई आई है उसमें कहा गया है कि पत्रिका में प्रकाशित लेख एक वैज्ञानिक की रिपोर्ट पर आधारित है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गाय को भारत में माता दर्जा दिया गया है। राज्य सरकार ने गौ संरक्षण की दिशा में गौ हत्या पर रोक लगाने संबंधी कानून भी बनाया है जिसमें 10 साल की कैद के साथ 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा का भी प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह का कोई भी लेख किसी भी पत्रिका में प्रकाशित न करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि निदेशक सेकेंडरी शिक्षा कार्यालय से प्रकाशित इस पत्रिका में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रधान संरक्षक, शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा को संरक्षक तथा डॉ. देवियानी सिंह को संपादक बताया गया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स