होम / मीडिया फोरम / सेक्स रैकेट के नाम पर ब्लैकमेल कर लाखों लूटने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
सेक्स रैकेट के नाम पर ब्लैकमेल कर लाखों लूटने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साउथ दिल्ली से पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को वसूली करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है, जो एक व्यापारी से तीन लाख रुपये ऐंठ रहा था। व्यापारी की शिकायत पर थाना नेब सराय पुलिस ने आरोपी फर्जी पत्रकार को रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसके अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जारी है। आरोपी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साउथ दिल्ली से पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को वसूली करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है, जो एक व्यापारी से तीन लाख रुपये ऐंठ रहा था। व्यापारी की शिकायत पर थाना नेब सराय पुलिस ने आरोपी फर्जी पत्रकार को रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसके अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जारी है। आरोपी ने व्यापारी को धमकी दी थी कि उसने उसके घर में वेश्यावृत्ति होने संबंधी विडियो शूट कर लिया है। यदि वह उन्हें तीन लाख रुपए नहीं देगा तो वह अपने न्यूज चैनल पर यह खबर प्रसारित करवा देगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी संजीत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, नेब सराय इलाके के जवाहर पार्क में फकरुद्दीन अपने परिवार के साथ रहते हैं, जो शटरिंग का बिजनेस करते हैं। बुधवार को उनके घर कुछ रिश्तेदार आए थे। वे पत्नी व रिश्तेदारों के साथ घर में बैठकर बातें कर रहे थे, कि तभी छह लोग उनके घर आए। उनमें दो युवतियां भी थीं। उनमें से एक सुजीत था, जिसने उनसे कहा कि वह न्यूज चैनल का क्राइम रिपोर्टर है। उसके पास विडियो कैमरा व एक चैनल की आइडी भी थी। सुजीत ने फकरुद्दीन से कहा कि उसे पता चला था कि उसके घर में सेक्स रैकेट चलता है। स्टिंग ऑपरेशन में उसने इस संबंध में विडियो भी बना लिया है। उसने मांग की कि यदि फकरुद्दीन उसे तीन लाख रुपए दे तो वह इस खबर को चैनल पर नहीं दिखाएगा। उस वक्त पीड़ित ने उन्हें एक लाख रुपए दे दिए। शेष रुपए लेने के लिए आरोपियों ने रविवार को आने को कहा। रविवार को सुजीत एक युवती के साथ बाकी के दो लाख रुपए वसूलने आया, लेकिन इससे पहले फकरुद्दीन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। उसने पुलिस को इस बारे में पहले ही बता दिया था। सुजीत के साथ आई युवती को कुछ शक हुआ तो वह भाग निकली। वहीं, पुलिस ने सुजीत को रंगे हाथ रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि साउथ दिल्ली में कुछ फर्जी पत्रकारों का रैकेट चलता है जो नामी अखबारों व न्यूज चैनलों के नाम पर लोगों से वसूली करता है।
टैग्स