होम / मीडिया फोरम / 'रामनाथ गोयनका अवॉर्ड' से आज सम्मानित होंगे कई पत्रकार
'रामनाथ गोयनका अवॉर्ड' से आज सम्मानित होंगे कई पत्रकार
नई दिल्ली में आज आठवें रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पिछले साल भर के दौरान भाषाई पत्रकारिता सहित प्रिंट और टेलिविजन पत्रकारिता में हुई सर्वश्रेष्ठ चीजों को समाहित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त और सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली प्रतिष्ठित जूरी की ओर से चयनित पत्रकारों को पुर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
नई दिल्ली में आज आठवें रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पिछले साल भर के दौरान भाषाई पत्रकारिता सहित प्रिंट और टेलिविजन पत्रकारिता में हुई सर्वश्रेष्ठ चीजों को समाहित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त और सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली प्रतिष्ठित जूरी की ओर से चयनित पत्रकारों को पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद देश के हिंदी सिनेमा में सबसे प्रभावशाली व मकबूल अभिनेताओं में शुमार आमिर खान के साथ एक बातचीत होगी। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के प्रतिष्ठित संस्थापक रामनाथ गोयनका की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म की स्थापना रामनाथ गोयनका फाउंडेशन ने की थी। इसका मकसद पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पत्रकारों के काम को पहचान और सम्मान देना है। इसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे खोजी, राजनीतिक व खेल पत्रकारिता लेकर किताब, फीचर लेखन व भाषाई पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार विजेताओं को एक लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। इस साल के कार्यक्रम में 2013 और 2014 के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। वर्ष 2013 में 29 लोगों को यह पुरस्कार मिला था जबकि 2014 में इनकी संख्या 27 थी। पुरस्कार विजेताओं का चयन पांच सदस्यीय जूरी ने किया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्ण, एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारेख, एशियानेट टीवी चैनल व एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म के संस्थापक शशि कुमार, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी व पत्रकार पामेला फिलिपोस शामिल हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स