होम /
मीडिया फोरम /
वेबदुनिया पोर्टल के 16 साल पूरे, संपादक जयदीप कर्णिक ने याद किए वो दिन
वेबदुनिया पोर्टल के 16 साल पूरे, संपादक जयदीप कर्णिक ने याद किए वो दिन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दुनिया के पहले हिन्दी पोर्टल होने का दावा करने वाले ‘वेबदुनिया’ को 16 साल पूरे हो गए हैं। 23 सितंबर 1999 को जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब इसे हिन्दी भाषा के लिए नई क्रांति की शुरुआत माना गया था।
वेबदुनिया को इसलिए भी खास पोर्टल माना जाता है, क्योंकि जिस जमाने में अखबारों को तोप और तलवारों से ज्यादा ताकतव
समाचार4मीडिया ब्यूरो
9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दुनिया के पहले हिन्दी पोर्टल होने का दावा करने वाले ‘वेबदुनिया’ को 16 साल पूरे हो गए हैं। 23 सितंबर 1999 को जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब इसे हिन्दी भाषा के लिए नई क्रांति की शुरुआत माना गया था।
वेबदुनिया को इसलिए भी खास पोर्टल माना जाता है, क्योंकि जिस जमाने में अखबारों को तोप और तलवारों से ज्यादा ताकतवर और धारदार माना जाता था, ऐसे समय में लोगों को खबर पढ़ने के लिए उनके हाथ में कंप्यूटर का माउस थमाना वाकई बड़ी बात थी। वेबदुनिया की यही खूबियां उसे औरों से अलग भी करती हैं और आज इस वेब पोर्टल की देश के प्रमुख हिन्दी पोर्टल्स/वेबसाइट्स में गिनती होती है।
पिछले एक दशक को याद करते हुए वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक ने समाचार4मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने समय से पहले एक सपना देखा था, पर चूंकि हमारा विजन सही था, इसलिए आज हमने 16 साल की ये गौरवमयी यात्रा तय की है। वे अतीत का जिक्र करते हुए कहते है कि जिस समय वेबदुनिया लॉन्च हुई थी, उस समय हमारा प्रतिस्पर्धी तो कोई नहीं, पर उस दौर में हमें न जाने कितनी तकनीकी समस्याओं की चुनौती से हर पल निपटना होता था। हम उस समय से पाठकों को एक ऐसा हिन्दी का मंच उपलब्ध कराने की कोशिश में लगे थे, जहां वे तमाम विषयों पर कंटेंट प्राप्त कर सकें।
जयदीप कहते है कि वेबदुनिया की ताकत उसका समय के अनुरूप खुद को ढालना है। जब एक ऐसा समय आया कि पाठक संपादकीय सामग्री से मुंह मोड़ने लगा तो हमने बेववार्ता का फॉर्मेट प्रयोग कर विचार की दुनिया से पाठकों को जोड़ा और ये प्रयोग काफी सफल सिद्ध हुआ। पोर्टल पर वीडियो बुलेटिन का प्रारंभ नवंबर 2014 में हुआ, जो कि इंटरनेट पर हिन्दी न्यूज पोर्टल के इतिहास में पहली शुरुआत है। वे कहते हैं कि अभी आगे देखिए जब इंटरनेट पर 50 करोड़ लोग होंगे, तो हिन्दी की ताकत में बहुत बड़ी वृद्धि दिखाई पड़ेगी।
वेबदुनिया न सिर्फ हिन्दी बल्कि छह अन्य भारतीय भाषाओं जैसे- तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और गुजराती में भी पोर्टल चला रहा है। इसके अलावा पहली बहुभाषी ईमेल सेवा ईपत्र, विश्व का पहला हिन्दी सर्च इंजन, फ़ोनेटिक की-बोर्ड, ई-वार्ता, पहला ई-कॉमर्स आदि कई उपलब्धियां बेवदुनिया के नाम पर ही दर्ज हैं।
सितंबर में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी ने वेबदुनिया की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स