होम / मीडिया फोरम / इस कॉन्टेस्ट में रेडियो मिर्ची ने की पांच फाइनिलिस्ट की घोषणा, विनर को मिलेगा फ्लैट
इस कॉन्टेस्ट में रेडियो मिर्ची ने की पांच फाइनिलिस्ट की घोषणा, विनर को मिलेगा फ्लैट
निजी एफएम चैनल ‘रेडियो मिर्ची- 98.3’ ने एक बार फिर कॉन्टेस्ट FLAT983 की शुरुआत की है। दरअसल यह कॉन्टेस्ट अपने आप में ही बहुत खास है और इस साल का सबसे बड़ा कॉन्टेस्ट है। क्योंकि इसके विनर को इनाम के रूप में एक फ्लैट दिया जाएगा। ‘नेकी कर ले जा घर’ कैंपेन में ‘दिल्ली के हीरोज’ को रिवॉर्ड दिया जाएगा। ये दिल्ली के वो खास शख्स हैं, जिन्होंने अपने फायदे क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
निजी एफएम चैनल ‘रेडियो मिर्ची- 98.3’ ने एक बार फिर कॉन्टेस्ट FLAT983 की शुरुआत की है। दरअसल यह कॉन्टेस्ट अपने आप में ही बहुत खास है और इस साल का सबसे बड़ा कॉन्टेस्ट है। क्योंकि इसके विनर को इनाम के रूप में एक फ्लैट दिया जाएगा। ‘नेकी कर ले जा घर’ कैंपेन में ‘दिल्ली के हीरोज’ को रिवॉर्ड दिया जाएगा। ये दिल्ली के वो खास शख्स हैं, जिन्होंने अपने फायदे को भुलाकर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं और अपना कीमती समय बिना परवाह किए बिना दे रहे हैं और वो भी अपनी मर्जी से। इसके बदले इन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है। बताते चले कि इस कॉन्टेस्ट के लिए रेडियो मिर्ची ने दिल्ली से कुछ ऐसे ही नॉमिनेशंस भेजने को कहा था। इनमें से उन पांच लोगों को भी चुन लिया गया है, जिनके काम में वाकई दम है। हालांकि, अभी विनर का चयन नहीं किया गया है, क्योंकि फाइनल विनर की जल्द ही की जाएगी और यह जूरी और जनता द्वारा ही वोटिंग आधार पर तय किया जाएगा। फिलहाल वोटिंग लाइन 28 सितंबर को बंद हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले भी दो सीजन में विनर को यह स्पेशल गिफ्ट दिया जा चुका है, इस बार का सीजन-3 कुछ अलग है। इनमें जिन लोगों को चुना गया है उनमें राजेश कुमार सिंह, गीतांजलि, ओंकार नाथ, डेरिस फ्रैंसिस और सिलवेस्टर पीटर हैं। राजेश फ्लाईओवर के नीचे एक स्कूल चलाते हैं। गीतांजलि ने सेक्स वर्कर्स के बच्चों को एक नई जिंदगी दी है। ओंकार नाथ मेडिसन बाबा के नाम से फेसम हैं। ये गरीबों को मुफ्त में दवा बांटते हैं। डॉरिस ट्रैफिक कॉप की तरह वाहनों और पैदलयात्रियों को गाइड करती हैं। पीटर फ्री में फुटबाल की कोचिंग देते हैं। इनके काम भले ही भिन्न हो, लेकिन इनकी राह एक है, नेकी और भलाई की राह।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स