होम / मीडिया फोरम / अमर उजाला ने जिलेट गार्ड के साथ मिलकर शुरू की नई पहल
अमर उजाला ने जिलेट गार्ड के साथ मिलकर शुरू की नई पहल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जिलेट गार्ड (Gillette Guard) और हिन्दी दैनिक अमर उजाला (Amar Ujala) ने उत्तर प्रदेश में युवाओं को व्यक्तित्व विकास और कॅरियर संबंधी सलाह देने के लिए एक पहल के तहत आपस में हाथ मिलाया है। इस पहल को ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ नाम दिया गया है। इसके तहत विशेषज्ञों द्वारा 43 जिले के 500 से अधिक कॉलेजों में कार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जिलेट गार्ड (Gillette Guard) और हिन्दी दैनिक अमर उजाला (Amar Ujala) ने उत्तर प्रदेश में युवाओं को व्यक्तित्व विकास और कॅरियर संबंधी सलाह देने के लिए एक पहल के तहत आपस में हाथ मिलाया है। इस पहल को ‘सफलता अपनी मुट्ठी में’ नाम दिया गया है। इसके तहत विशेषज्ञों द्वारा 43 जिले के 500 से अधिक कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर व्यक्तित्व विकास के साथ ही युवाओं को कई मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा। इस पहल के तहत प्रत्येक कॉलेज में तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए एक जॉब टेस्ट (Job Test) भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन का सामना करना सिखाया जाएगा। कॉलेज के बेस्ट छात्र को ग्रैंड फिनाले कांटेस्ट (Grand Finale Contest) के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले के 10 बेस्ट अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान में रोजगार के लिए चयन किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए एक स्पेशल जिलेट गार्ड शेव फॉर सक्सेस जोन (Shave for Success Zone) तैयार किया गया है, जो आम ब्लेड के मुकाबले बेहतर शेव देता है। इसका उद्देश्य है कि क्लीन शेव छात्रों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने में मदद मिलती है। इस पहल को कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है और काफी संख्या में उनके द्वारा प्रशंसा पत्र (appreciation letters) भेजे गए हैं। अमर उजाला के सौजन्य से शुरू किया गया जिलेट गार्ड ‘सफलता अपन मुट्ठी में जमीनी स्तर पर बहुत अच्छा प्रयास है। इसके लिए प्रिंट मीडिया कैंपेन, आउटडोर प्रमोशन, पीआर आर्टिकल्स , सेलिब्रिटी का इस्तेमाल, वेब प्लेकटफार्म और सोशल मीडिया आदि का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स