होम / मीडिया फोरम / ग्लोबल कम्युनिकेशन असोसिएशन में मीडिया दिग्गजों समेत अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम बड़ी हस्तियां लेंगी हिस्सा
ग्लोबल कम्युनिकेशन असोसिएशन में मीडिया दिग्गजों समेत अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम बड़ी हस्तियां लेंगी हिस्सा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ग्लोबल कम्युनिकेशन असोसिएशन (जीसीए) ने 11वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम मैसूर में 28 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से मीडिया विशेषज्ञ और संचार विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यह असोसिएशन मैसूर यूनिवर्सिटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ग्लोबल कम्युनिकेशन असोसिएशन (जीसीए) ने 11वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम मैसूर में 28 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से मीडिया विशेषज्ञ और संचार विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यह असोसिएशन मैसूर यूनिवर्सिटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का विषय है 'लोकपाल: मीडिया और सामाजिक जिम्मेदारी' (Ombudsman: Media and social responsibility)। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कई बड़े मीडिया दिग्गज, राजनेता और अलग-अलग क्षेत्रों से मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी, जिनमें 'बिजनेस वर्ल्ड' और 'एक्सचेंज4मीडिया' के एडिटर-इन-चीफ अनुराग बत्रा, 'हिन्दुस्तान टाइम्स' के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा, 'बिजनेस टुडे' के डिप्टी एडिटर वेंकटेश बाबू, रेडियो और टेलिविजन जर्नलिस्ट व 'एनडीटीवी' के पूर्व कॉरेस्पोंडेंट वसंथी हरिप्रकाश, 'सीएनएन-आईबीएन' के सीनियर जर्नलिस्ट डी.पी. सतीश, 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के पूर्व ब्यूरो चीफ रोमेश कुमार मट्टू, 'राज्यसभा टीवी' के कंसल्टेंट व एंकर गिरीश निकम समेत कई अन्य वक्ता शामिल है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं: https://www.gcaconference.com/speaker.html
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स