होम / मीडिया फोरम / गांधीजी को ये चर्चित खिताब दिया था एक पत्रकार ने...
गांधीजी को ये चर्चित खिताब दिया था एक पत्रकार ने...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इतिहास के पन्नें पलटकर देखें तो पाएंगे कि बापू को महात्मा का खिताब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने दिया था, लेकिन गुजरात सरकार का इसे लेकर अलग ही मत है। गुजरात सरकार का कहना है कि सौराष्ट्र के एक ‘अज्ञात पत्रकार’ ने उन्हें यह उपाधि दी थी। अब यह मामला गुजरात हाई कोर्ट में पहुंच चुका है। दरअसल राजकोट जिला पं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। इतिहास के पन्नें पलटकर देखें तो पाएंगे कि बापू को महात्मा का खिताब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने दिया था, लेकिन गुजरात सरकार का इसे लेकर अलग ही मत है। गुजरात सरकार का कहना है कि सौराष्ट्र के एक ‘अज्ञात पत्रकार’ ने उन्हें यह उपाधि दी थी। अब यह मामला गुजरात हाई कोर्ट में पहुंच चुका है। दरअसल राजकोट जिला पंचायत शिक्षण समिति ने राजस्व विभाग के पटवारी के पद के लिए जो परीक्षा आयोजित की, उसमें उसने गांधी के सचिव महादेव देसाई के पुत्र नारायण देसाई की रचनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि बापू को महात्मा का खिताब जैतपुर शहर के एक अज्ञात पत्रकार ने दिया था। यह परीक्षा राजकोट के साथ ही छह अन्य जिलों में भी कराई गई थी। दरअसल ये मामला तब सामने आया जब एक परिक्षार्थी संध्या मारू ने परीक्षा के तीन प्रश्नों को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की। अपनी याचिका में संध्या ने कहा कि प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया था कि ‘गांधी को सबसे पहले महात्मा का खिताब किसने दिया? और इसके लिए जो प्रारंभिक उत्तर टैगोर था, लेकिन अंतिम समय में इसे बदलकर ‘अज्ञात पत्रकार’ कर दिया गया। इस मामले पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट के जज जे.बी. पर्दिवाला ने राजकोट जिला पंचायत शिक्षण समिति से पूछा है कि इस सवाल को इतना उलझाकर क्यों पूछा गया और पूरी तरह सुनिश्चित किए बिना इस सवाल का जवाब क्यों बदला गया? इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी। अपनी याचिका में संध्या ने उस प्रश्न की 'उत्तर की' को भी चुनौती दी जिसमें पूछा गया था कि भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? उन्होंने बताया कि इसका भी उत्तर बदलकर गंगा से ब्रह्मपुत्र कर दिया गया। दरअसल ब्रह्मपुत्र वह सबसे लंबी नदी है जो तीन देशों में बहती है जबकि गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है। उन्होंने एक सवाल में उत्तर की में लिखे गलत ‘शब्द वर्ग’ के इस्तेमाल को भी चुनौती दी है। उसमें पूछा गया है कि माउंट एवरेस्ट के पहले कौन-सा शब्द वर्ग आता है? इसमें भी सही जवाब ‘दि’ की जगह ‘ए’ कर दिया गया। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स