होम / मीडिया फोरम / गंभीर आरोपों में गिरफ्तार इस पत्रकार को हाईकोर्ट से मिली राहत
गंभीर आरोपों में गिरफ्तार इस पत्रकार को हाईकोर्ट से मिली राहत
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दुष्कर्म के आरोप में फंसे पटियाला के अंतरराष्ट्रीय रेडियो पत्रकार बलतेज पन्नू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। पटियाला की एक महिला ने पन्नू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पन्नू को पिछले साल 27 नवंबर को गिरफ्तार किया था। पन्नू ने 22 जनवरी को कोर्ट
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दुष्कर्म के आरोप में फंसे पटियाला के अंतरराष्ट्रीय रेडियो पत्रकार बलतेज पन्नू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। पटियाला की एक महिला ने पन्नू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पन्नू को पिछले साल 27 नवंबर को गिरफ्तार किया था। पन्नू ने 22 जनवरी को कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद जस्टिस अनिता चौधरी की एकल पीठ ने उसे जमानत दे दी। अपनी याचिका में पन्नू का कहना था कि उसे राजनीतिक प्रतिशोध के तहत इस मामले में झूठा फंसाया गया है क्योंकि उसने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार की आलोचना की थी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स