होम / मीडिया फोरम / इस दिन घट जाएगी हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप !
इस दिन घट जाएगी हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप !
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पिछले चार साल के रुझानों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) की व्युअरशिप (viewership) में लक्ष्मी पूजन के दिन करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। आश्चर्यजनक रूप से इस दिन टीवी की कुल व्युअरशिप (Total TV viewership) में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। दूस
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पिछले चार साल के रुझानों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) की व्युअरशिप (viewership) में लक्ष्मी पूजन के दिन करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। आश्चर्यजनक रूप से इस दिन टीवी की कुल व्युअरशिप (Total TV viewership) में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
दूसरी ओर, देखा गया है कि लक्ष्मी पूजन पर हिन्दी मूवी, हिन्दी न्यूज, म्यूजिक और बच्चों के चैनल की व्युअरशिप बढ़ जाती है। पूरे साल की व्युअरशिप के मामले में हिन्दी मूवी और म्यूजिक चैनलों की व्युअरशिप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।
लक्ष्मी पूजन पर हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) की व्युअरशिप में कमी का कारण इनकी कम सैंपलिंग का होना है और इस दौरान टाइम बिताने (Time spent) के मामले में भी इस जॉनर (genre) में कमी देखने को मिली है। हालांकि इसी दौरान हिन्दी मूवी, म्यूजिक, हिन्दी न्यूज और किड्स जॉनर में व्युअरशिप और समय बिताने के मामले में वृद्धि हुई है।
माना जा रहा है कि इस साल भी यह स्थिति बनी रहेगी। हिन्दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए यह जरूरी है कि वह इस गिरावट को कम करने के लिए कुछ कदम उठाएं। वहीं हिन्दी के मूवी चैनलों के लिए यह काफी अच्छा मौका है कि वह अच्छी मूवी का प्रसारण इस मौके को भुना सकते हैं।
टैग्स