होम / मीडिया फोरम / इस फेस्टिव सीजन में होमशॉप18 लाया महिलाओं के लिए ‘18श्रृंगार’
इस फेस्टिव सीजन में होमशॉप18 लाया महिलाओं के लिए ‘18श्रृंगार’
समाचार4मीडिया ब्यूरो टेलिविजन शॉपिंग चैनल ‘होमशॉप18’ महिलाओं के लिए ‘18श्रृंगार’ नाम से एक शो शुरू कर रहा है। आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इस शो के दौरान दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स महिलाओं को पूरी तरह से एक नया लुक देंगे। यह शो 12 अक्टूबर से दोपहर एक बजे से प्रसारित होगा, जिसमें ऐसे नए प्रोडक्ट्स को दिखाया जाएग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो टेलिविजन शॉपिंग चैनल ‘होमशॉप18’ महिलाओं के लिए ‘18श्रृंगार’ नाम से एक शो शुरू कर रहा है। आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इस शो के दौरान दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स महिलाओं को पूरी तरह से एक नया लुक देंगे। यह शो 12 अक्टूबर से दोपहर एक बजे से प्रसारित होगा, जिसमें ऐसे नए प्रोडक्ट्स को दिखाया जाएगा, जिसके प्रति महिलाओं का रुझान हो और उन्हें एक परफेक्ट लुक दे सके, जो वे चाहती हों। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स