होम / मीडिया फोरम / 'हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा' का हुआ आगाज, पहला मैच 26 को
'हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा' का हुआ आगाज, पहला मैच 26 को
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा (ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन) का आगाज हो गया है। इसका उद्घाटन गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और क्रिकेट प्लेयर वीरेंद्र सहवाग ने मशाल जलाकर किया। इस समारोह में हजारों की संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ एकत्र हुए। कार्यक्रम को मशहूर एं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिन्दुस्तान टाइम्स जीफा (ग्रेट इंडियन फुटबॉल एक्शन) का आगाज हो गया है। इसका उद्घाटन गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और क्रिकेट प्लेयर वीरेंद्र सहवाग ने मशाल जलाकर किया। इस समारोह में हजारों की संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ एकत्र हुए। कार्यक्रम को मशहूर एंकर मनीष पॉल ने होस्ट किया। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सिंह इज ब्लिंग की अभिनेत्री एमी जैक्सन भी यहां पहुंची। हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से पिछले साल शुरू हुआ एचटी जीफा अब नौ गुना बढ़त पर है। पिछले साल जहां जीफा में फुटबॉल की 53 टीमें थीं, इस बार वो बढ़कर 500 की संख्या में पहुंच गई हैं। इस बार चुनी गईं फुटबॉल की इन इंटर सोसाइटी टीमों में दिल्ली की 350 और गुड़गांव की 150 टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार 75 जूनियर और 75 सीनियर कैटगरी की टीमें चुनी गई हैं। कार्यक्रम का आगाज गुड़गांव के मशहूर रॉकस्टार बैंड ने किया। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान टाइम्स के सीईओ राजीव वर्मा, डायरेक्टर बिनॉय रॉय चौधरी, सर्कुलेशन हेड आशु फाके, सीनियर मार्केटिंग हेड राजेंद्र भल्ला, फाइनेंस हेड आशीष अग्रवाल, सर्कुलेशन से जयदीप दहिया और नटराज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सारे होम और ओएलएक्स रहे। कार्यक्रम में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि एचटी जीफा का पहला मैच 26 सितंबर को दिल्ली में डीपीएस आरके पुरम और गुड़गांव में अंशल यूनिवर्सिटी सेक्टर 55 में खेला जाएगा। सभी मैच सिर्फ शनिवार- रविवार को होंगे। मैच साढ़े तीन बजे से रात दस बजे तक होगा। हर मैच आधे घंटे का होगा। विजेताओं को ट्रॉफी के अलावा एक जाने माने फुटबाल क्लब के साथ फुटबाल सीखने को मिलेगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स