होम / मीडिया फोरम / दैनिक 'हिन्दुस्तान' का संचालन करने वाली कंपनी को हुआ फायदा
दैनिक 'हिन्दुस्तान' का संचालन करने वाली कंपनी को हुआ फायदा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ का प्रकाशन करने वाली हिन्दुस्तान मीडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 80.90 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 73.90 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। वहीं इस दौरान कंपनी का क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ का प्रकाशन करने वाली हिन्दुस्तान मीडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 80.90 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 73.90 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। वहीं इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 9 प्रतिशत बढ़कर 708.20 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 649.90 करोड़ रुपए था। कंपनी के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए एचटी मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भरतिया ने कहा कि इस तिमाही में भी हमारे राजस्व की वृद्धि दर उद्योग से तेज रही है। त्योहारी मौसम और बिहार में चुनाव सहित सभी क्षेत्रों में विज्ञापन बढ़ने से राजस्व वृद्धि को बल मिला है। हमने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगे बढ़ने का क्रम जारी रखा है, जबकि बिहार और झारखंड में बादशाहत कायम रखी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स