होम / मीडिया फोरम / हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष ने इन गांववासियों को दी ये सलाह...
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष ने इन गांववासियों को दी ये सलाह...
‘भावी पीढ़ियों को श्रेष्ठ शिक्षा और संस्कारों के साथ-साथ नशाखोरी की आदतों से बचाना होगा। इसके साथ ही स्वच्छता को अपनाकर गांवों का विकास करना होगा।’ ये कहना है हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी का। हरियाणा के भाली आनन्दपुर में आयोजित तृतीय ग्रामोत्सव कार्यक्रम में गांववासियों को सम्बोधित करते हुए राठी ने आगे कहा कि देश के व
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
‘भावी पीढ़ियों को श्रेष्ठ शिक्षा और संस्कारों के साथ-साथ नशाखोरी की आदतों से बचाना होगा। इसके साथ ही स्वच्छता को अपनाकर गांवों का विकास करना होगा।’ ये कहना है हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी का। हरियाणा के भाली आनन्दपुर में आयोजित तृतीय ग्रामोत्सव कार्यक्रम में गांववासियों को सम्बोधित करते हुए राठी ने आगे कहा कि देश के विकास का रास्ता गांवों से होकर ही गुजरता है। जब तक गांवों की उन्नति-प्रगति नहीं होगी तब तक राष्ट्र विकसित नहीं हो पायेगा। यूनियन के अध्यक्ष ने आगे कहा कि गांवों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, जिसके चलते बेरोजगारों का शहरों की ओर पलायन हो रहा है और इसकी वजह से ही शहरों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। यदि गांवों में लघु उद्योग-धन्धों का विकास किया जाये तो युवाओं को शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। संजय राठी ने कहा कि हमारी बेटियां बेटों की अपेक्षा अधिक सक्षम और संवेदनशील हैं, इसलिये हमें बेटियों को समान सुविधाएं, शिक्षा और संस्कार देने चाहिये। तभी वे आत्मनिर्भर बनकर स्वाभिमान के साथ जी सकेंगी। इस अवसर पर गांववासियों ने संजय राठी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पुरूष-महिलाएं उपस्थित थे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स